ETV Bharat / state

दुर्ग के रिसाली में पालकों का हंगामा, छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपों पर बढ़ा बवाल - Protest by parents at Risali - PROTEST BY PARENTS AT RISALI

दुर्ग के रिसाली में निजी स्कूल के खिलाफ पालक एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे. पालकों का आरोप था कि स्कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की. परिजन इस बात पर अड़े थे कि स्कूल प्रबंधन घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है.

PROTEST BY PARENTS
निजी स्कूल के खिलाफ पालकों का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 4:30 PM IST

दुर्ग: रिसाली के एक निजी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप स्कूल के ही कर्मचारी पर लगा है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद नाराज परिजन स्कूल पहुंच गए. परिजनों ने स्कूल के बाहर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों की मांग थी कि ''स्कूल प्रबंधन घटना की जानकारी को छुपाने के बजाए सामने लाए''. परिजनों का ये भी कहना था कि ''स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है''. घटना पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ''वीडियो फुटेज में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिसका आरोप नाराज लोग लगा रहे हैं''.

दुर्ग के रिसाली में पालकों का हंगामा (ETV Bharat)

निजी स्कूल के खिलाफ पालकों का प्रदर्शन: जिन लोगों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं उनको परिजन आज बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए. परिजनों का आरोप था कि ''स्कूल में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. स्कूल प्रबंधन खुद को बचाने के लिए मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है''. पालकों का ये भी आरोप था कि ''आज अगर घटना को दबा दिया गया तो भविष्य में फिर से ऐसी घटना हो सकती है''. स्कूल प्रबंधन ने साफ किया है कि ''इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. स्कूल के भीतर का वीडियो फुटेज पुलिस को दे दिया गया है.''

''पांच जुलाई की घटना है. हमें इसकी जानकारी 6 जुलाई को पता चली. हमने पेरेंटस के साथ बैठक की. वीडियो फुटेज देखकर परिवार वालों का कहना था कि उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है. हमने दोबारा उनको फुटेज देखने के लिए बुलाया. बच्ची ने जिसपर आरोप है उसे पहचानने से इनकार कर दिया. स्कूल में गेम के दौरान बच्ची को उल्टी आती है बाद में उसे फेसवाश से बाद वापस लाया जाता है. बच्ची अपने टीचर के साथ स्कूल बस से घर चली जाती है. जांच टीम को हमने वहीं बताया जो मीडिया के सामने कहा. परिजन को हमने फुटेज पूरा दिखाया है. पुलिस को भी हमने फुटेज दिखाया है. पुलिस ने मामला छुपाने की बात नहीं की. पेरेंटस को बुलाकर हमने इसलिए मीटिंग की है क्योंकि घटना को लेकर गलतफहमी फैली हुई है. अभी जो पेरेंटस आएं हैं वो अपनी मर्जी से आए हैं. स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल ठीक है. हमें कहा गया जबतक जांच चल रही है अटेंडेंट को नहीं बुलाएं.'' - प्रशांत वशिष्ठ, प्रिंसिपल डीपीएस, रिसाली

''बच्चों के परिजन और स्कूल का प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा था. दोनों के बीच आपस में बातचीत चल रही है. जांच कराई गई है गलत काम किए जाने की बात सामने नहीं आई है. - सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी

''स्कूल वाले बोल रहे हैं कुछ नहीं हुआ है. अगर कुछ नहीं हुआ है तो यहां पैरेंटस को क्यूं बुलाया गया है. हम लोग मिलकर आगे क्या करेंगे ये देखते हैं. - स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजन

पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. अगर कुछ नहीं हुआ तो यहां इतनी संख्या में पुलिस यहां क्यों जमा हो गई है. जिनके बच्चे के साथ ये हुआ है उनको भी सामने आना चाहिए. जिसने गलत किया उसको सजा मिलनी चाहिए. - स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजन

स्कूल प्रबंधन की सफाई पर परिजनों ने उठाए सवाल: घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन और नाराज परिजनों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. पुलिस लगातार ये कोशिश करती रही कि किसी तरह से इस विवाद का अंत हो. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी नाराज परिजन स्कूल में डटे रहे.

छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही धमतरी के स्कूल में हंगामा, भड़क गए पैरेंट्स - Parents Protest in Dhamtari School
धमतरी में टीचर को गिरफ्तार करवाने गांव वालों ने घेर लिया स्कूल
जीपीएम में एकलव्य आदिवासी छात्रावास से भागे दो बच्चे, पुलिस ने रिश्तेदार के घर से किया बरामद

दुर्ग: रिसाली के एक निजी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप स्कूल के ही कर्मचारी पर लगा है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद नाराज परिजन स्कूल पहुंच गए. परिजनों ने स्कूल के बाहर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों की मांग थी कि ''स्कूल प्रबंधन घटना की जानकारी को छुपाने के बजाए सामने लाए''. परिजनों का ये भी कहना था कि ''स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है''. घटना पर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि ''वीडियो फुटेज में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिसका आरोप नाराज लोग लगा रहे हैं''.

दुर्ग के रिसाली में पालकों का हंगामा (ETV Bharat)

निजी स्कूल के खिलाफ पालकों का प्रदर्शन: जिन लोगों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं उनको परिजन आज बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए. परिजनों का आरोप था कि ''स्कूल में बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. स्कूल प्रबंधन खुद को बचाने के लिए मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है''. पालकों का ये भी आरोप था कि ''आज अगर घटना को दबा दिया गया तो भविष्य में फिर से ऐसी घटना हो सकती है''. स्कूल प्रबंधन ने साफ किया है कि ''इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. स्कूल के भीतर का वीडियो फुटेज पुलिस को दे दिया गया है.''

''पांच जुलाई की घटना है. हमें इसकी जानकारी 6 जुलाई को पता चली. हमने पेरेंटस के साथ बैठक की. वीडियो फुटेज देखकर परिवार वालों का कहना था कि उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है. हमने दोबारा उनको फुटेज देखने के लिए बुलाया. बच्ची ने जिसपर आरोप है उसे पहचानने से इनकार कर दिया. स्कूल में गेम के दौरान बच्ची को उल्टी आती है बाद में उसे फेसवाश से बाद वापस लाया जाता है. बच्ची अपने टीचर के साथ स्कूल बस से घर चली जाती है. जांच टीम को हमने वहीं बताया जो मीडिया के सामने कहा. परिजन को हमने फुटेज पूरा दिखाया है. पुलिस को भी हमने फुटेज दिखाया है. पुलिस ने मामला छुपाने की बात नहीं की. पेरेंटस को बुलाकर हमने इसलिए मीटिंग की है क्योंकि घटना को लेकर गलतफहमी फैली हुई है. अभी जो पेरेंटस आएं हैं वो अपनी मर्जी से आए हैं. स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल ठीक है. हमें कहा गया जबतक जांच चल रही है अटेंडेंट को नहीं बुलाएं.'' - प्रशांत वशिष्ठ, प्रिंसिपल डीपीएस, रिसाली

''बच्चों के परिजन और स्कूल का प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा था. दोनों के बीच आपस में बातचीत चल रही है. जांच कराई गई है गलत काम किए जाने की बात सामने नहीं आई है. - सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी

''स्कूल वाले बोल रहे हैं कुछ नहीं हुआ है. अगर कुछ नहीं हुआ है तो यहां पैरेंटस को क्यूं बुलाया गया है. हम लोग मिलकर आगे क्या करेंगे ये देखते हैं. - स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजन

पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. अगर कुछ नहीं हुआ तो यहां इतनी संख्या में पुलिस यहां क्यों जमा हो गई है. जिनके बच्चे के साथ ये हुआ है उनको भी सामने आना चाहिए. जिसने गलत किया उसको सजा मिलनी चाहिए. - स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजन

स्कूल प्रबंधन की सफाई पर परिजनों ने उठाए सवाल: घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन और नाराज परिजनों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. पुलिस लगातार ये कोशिश करती रही कि किसी तरह से इस विवाद का अंत हो. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी नाराज परिजन स्कूल में डटे रहे.

छत्तीसगढ़ शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही धमतरी के स्कूल में हंगामा, भड़क गए पैरेंट्स - Parents Protest in Dhamtari School
धमतरी में टीचर को गिरफ्तार करवाने गांव वालों ने घेर लिया स्कूल
जीपीएम में एकलव्य आदिवासी छात्रावास से भागे दो बच्चे, पुलिस ने रिश्तेदार के घर से किया बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.