ETV Bharat / state

मटियाला में पानी की समस्या को लेकर विधायक दफ्तर पर प्रदर्शन, विधायक दफ्तर पर ताला देख भड़कीं महिलाएं - protest at MLA office on water - PROTEST AT MLA OFFICE ON WATER

Water Crisis in Delhi : दिल्ली के मटियाला में पानी की कमी को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है. खास कर महिलाएं जब अपनी शिकायत को लेकर आप विधायक गुलाब सिंह यादव के दफ्तर पर पहुंची और वहां ताला लटका मिला तो महिलाओं का गुस्सा विधायक पर फूट पड़ा और उन्होंने विधायक और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की.

मटियाला में पानी की किल्लत को लेकर विधायक दफ्तर पर प्रदर्शन
मटियाला में पानी की किल्लत को लेकर विधायक दफ्तर पर प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 2:07 PM IST

मटियाला में पानी की किल्लत को लेकर विधायक दफ्तर पर प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ गर्मी हर रोज नए रिकार्ड तोड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ पानी की किल्लत लोगों पर दोहरा सितम ढा रही है. मटियाला विधानसभा इलाके की कई कॉलोनी में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. जब ये लोग द्वारका स्थित आप विधायक गुलाब सिंह यादव के दफ्तर पहुंचे तो दफ्तर पर ताला लगा देख लोगों का गुस्सा बढ़ गया. खासतौर पर महिलाओं ने वहां विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द पानी की आपूर्ती कराने की मांग की.

मटियाला विधानसभा के भरत विहार जेजे कॉलोनी के रहने वाले लोगों के सामने पानी की गंभीर समस्या कई महीनों से बनी हुई है. यहां की महिलाओं का कहना है, कि दो से ढाई महीने हो गए हैं, वे लोग पीने के पानी को लेकर तरस रहे हैं. जब भी विधायक के ऑफिस पर आते हैं, उन्हें ताला लटका हुआ मिलता है. शुक्रवार को जब भरी दोपहर काफी महिलाएं भारत विहार से विधायक के ऑफिस पर पहुंचीं तो उन्हें ताला लटका मिला जिसके बाद महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

स्थानीय निवासी रीता का कहना है कि पानी के लिए हम लोग तरस रहे हैं और 2 महीने से विधायक के ऑफिस पर ताला लटका हुआ है. ए ब्लॉक, सी ब्लॉक और भी कई ब्लॉक में बुरी हालत है. विधायक के ऑफिस का ताला खुलता नहीं है. लोग घंटों इंतजार करके वापस चले जाते हैं. ए ब्लॉक की रहने वाली किरण का कहना है, कुछ फ्री नहीं चाहिए हमें. टैंकर नहीं मुझे सप्लाई का पानी चाहिए. क्योंकि टैंकर भेजना इनके बस की बात नहीं है.

मधु चौहान कहती हैं, पूरी रात और दिन इंतजार करते रह जाते हैं, पानी नहीं मिलता है. जब भी गर्मी आती है, यही हाल रहता है. एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि बड़ी मुश्किल से वो विधायक ऑफिस तक पहुंची हैं. यहां ताला लटका मिला. वह अकेली हैं इसलिए परेशान है.

ये भी पढ़ें : दिल्लीवालों पर दोहरी मारः गर्मी से बेहाल, पानी के लिए हाहाकार...! जानिए- राजधानी में क्यों है पानी का संकट ? -

वहीं, प्रियंका का कहना है कि अभी अस्पताल में भर्ती थी. वहां से ठीक होकर आई हूं और पानी के लिए तरस रही हूं. विधायक के ऑफिस के धक्के खा रही हूं, लेकिन यहां विधायक नदारद हैं. बुजुर्ग महिला तारा का कहना है कि दिन में सब काम पर चले जाते हैं, तब टैंकर आता है तो ऐसे में उसके लिए अकेले पानी ढोना काफी मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा ने जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर किया मटका फोड़ प्रदर्शन

मटियाला में पानी की किल्लत को लेकर विधायक दफ्तर पर प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ गर्मी हर रोज नए रिकार्ड तोड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ पानी की किल्लत लोगों पर दोहरा सितम ढा रही है. मटियाला विधानसभा इलाके की कई कॉलोनी में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. जब ये लोग द्वारका स्थित आप विधायक गुलाब सिंह यादव के दफ्तर पहुंचे तो दफ्तर पर ताला लगा देख लोगों का गुस्सा बढ़ गया. खासतौर पर महिलाओं ने वहां विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द पानी की आपूर्ती कराने की मांग की.

मटियाला विधानसभा के भरत विहार जेजे कॉलोनी के रहने वाले लोगों के सामने पानी की गंभीर समस्या कई महीनों से बनी हुई है. यहां की महिलाओं का कहना है, कि दो से ढाई महीने हो गए हैं, वे लोग पीने के पानी को लेकर तरस रहे हैं. जब भी विधायक के ऑफिस पर आते हैं, उन्हें ताला लटका हुआ मिलता है. शुक्रवार को जब भरी दोपहर काफी महिलाएं भारत विहार से विधायक के ऑफिस पर पहुंचीं तो उन्हें ताला लटका मिला जिसके बाद महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

स्थानीय निवासी रीता का कहना है कि पानी के लिए हम लोग तरस रहे हैं और 2 महीने से विधायक के ऑफिस पर ताला लटका हुआ है. ए ब्लॉक, सी ब्लॉक और भी कई ब्लॉक में बुरी हालत है. विधायक के ऑफिस का ताला खुलता नहीं है. लोग घंटों इंतजार करके वापस चले जाते हैं. ए ब्लॉक की रहने वाली किरण का कहना है, कुछ फ्री नहीं चाहिए हमें. टैंकर नहीं मुझे सप्लाई का पानी चाहिए. क्योंकि टैंकर भेजना इनके बस की बात नहीं है.

मधु चौहान कहती हैं, पूरी रात और दिन इंतजार करते रह जाते हैं, पानी नहीं मिलता है. जब भी गर्मी आती है, यही हाल रहता है. एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि बड़ी मुश्किल से वो विधायक ऑफिस तक पहुंची हैं. यहां ताला लटका मिला. वह अकेली हैं इसलिए परेशान है.

ये भी पढ़ें : दिल्लीवालों पर दोहरी मारः गर्मी से बेहाल, पानी के लिए हाहाकार...! जानिए- राजधानी में क्यों है पानी का संकट ? -

वहीं, प्रियंका का कहना है कि अभी अस्पताल में भर्ती थी. वहां से ठीक होकर आई हूं और पानी के लिए तरस रही हूं. विधायक के ऑफिस के धक्के खा रही हूं, लेकिन यहां विधायक नदारद हैं. बुजुर्ग महिला तारा का कहना है कि दिन में सब काम पर चले जाते हैं, तब टैंकर आता है तो ऐसे में उसके लिए अकेले पानी ढोना काफी मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा ने जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर किया मटका फोड़ प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.