राजसमंद: राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को दो युवकों से मारपीट करने वाले समुदाय विशेष के बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. एसपी मनीष त्रिपाठी व एडीएम नरेश बुनकर मौके पर पहुंचे और तीन दिन की समयावधि में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे जिले के लोग सड़क पर उतरेंगे.
DM-SP को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े: बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शुक्रवार सुबह 7 बजे ही राजनगर थाने के बाहर मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए, लेकिन लोग जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. बाद में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, राजसमंद उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता के साथ कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी राजनगर थाने में पहुंच गए.
पथराव की अफवाहें: इसके साथ ही राजनगर क्षेत्र के गली-मोहल्लों में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. इस बीच भी राजनगर में अलग-अलग जगह से पथराव की अफवाहें चलती रही हैं, जिससे आक्रोशित लोग थाने से निकल मामू भाणेज रोड की तरफ आगे बढ़ गए. हालात बेकाबू होने की आशंका पर कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में आधा दर्जन थाना प्रभारी गए और समझाइश करते हुए लोगों को थाने के बाहर या अंदर शांतिपूर्ण धरना देने व प्रदर्शन के लिए समझाया.
मारपीट के बाद दोनों युवक व परिजन डरे: राजनगर में यादव मोहल्ले में समुदाय विशेष के कतिपय बदमाशों द्वारा मारपीट के बाद दोनों किशोर डरे व सहमे हुए हैं. पीड़ित दोनों युवक रात को ही राजनगर थाने में पहुंच गए, जिनकी रिपोर्ट लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. इसके अलावा पीड़ित युवकों की मां व अन्य परिजन भी थाने में थे. एक किशोर की मां बोली कि रात को जिस तरह से उनके बेटे के साथ हमला हुआ, वह काफी डराने वाला है. जिला पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने कहा कि दोनों आश्वस्त रहे, वे खुद उनके साथ हैं.