ETV Bharat / state

ओवरलोड डंपरों का आतंक: अलवर के नौगांवा में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा, बाजार किए बंद - Protest Against Overloaded Dumpers

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड के नौगांवा कस्बे में बजरी के ओवरलोड डंपरों की आवाजाही से लोग परेशान हैं. इन पर रोक की मांग को लेकर कस्बेवासी धरना दे रहे हैं. सुनवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

Protest Against Overloaded Dumpers
ओवरलोड डंपरों के खिलाफ अलवर के नौगांवा में बाजार बंद कर धरना देते कस्बेवासी (Photo ETV Bharat Alwar)

रामगढ़(अलवर): जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में कस्बेवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को कस्बेवासियों ने बाजार करवाकर विरोध प्रदर्शन किया. रामगढ़ पंचायत समिति के उपप्रधान अतर सिंह सैनी ने बताया कि नौगांवा कस्बे में ओवरलोड डंपरों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ गई है.

इन डंपरों के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. एक प्रकार से यहां डंपरों का आतंक है. कस्बे के बाजार से होकर निकलने वाले डंपरों के कारण धूल के गुब्बारे उड़ते हैं, जिस कारण व्यापारियों का दुकानों पर बैठना तक दूभर हो गया. धूल के कारण व्यापारी बीमार हो रहे हैं.

पढ़ें: प्रतापगढ़: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 6 डंपर पकड़े

उपप्रधान ने बताया कि दुकानदारों को दुकान पर बैठने से भी डर लगने लगा है, क्योंकि धूल मिट्टी के कारण सांस लेना दुर्लभ हो रहा है. नौगांवा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हैं. लोग इस समस्या को लेकर कई बार जिला कलेक्टर को अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कस्बेवासियों की समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

भूख हड़ताल की चेतावनी: सैनी ने बताया कि कस्बे में बुधवार से बस स्टैंड स्थित स्कूल के पास धरना प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को व्यापारी स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर धरने में शामिल हुए. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. उपप्रधान ने बताया कि शनिवार से धरना प्रदर्शन पर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी.

रामगढ़(अलवर): जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में कस्बेवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को कस्बेवासियों ने बाजार करवाकर विरोध प्रदर्शन किया. रामगढ़ पंचायत समिति के उपप्रधान अतर सिंह सैनी ने बताया कि नौगांवा कस्बे में ओवरलोड डंपरों की आवाजाही काफी ज्यादा बढ़ गई है.

इन डंपरों के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. एक प्रकार से यहां डंपरों का आतंक है. कस्बे के बाजार से होकर निकलने वाले डंपरों के कारण धूल के गुब्बारे उड़ते हैं, जिस कारण व्यापारियों का दुकानों पर बैठना तक दूभर हो गया. धूल के कारण व्यापारी बीमार हो रहे हैं.

पढ़ें: प्रतापगढ़: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 6 डंपर पकड़े

उपप्रधान ने बताया कि दुकानदारों को दुकान पर बैठने से भी डर लगने लगा है, क्योंकि धूल मिट्टी के कारण सांस लेना दुर्लभ हो रहा है. नौगांवा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हैं. लोग इस समस्या को लेकर कई बार जिला कलेक्टर को अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कस्बेवासियों की समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

भूख हड़ताल की चेतावनी: सैनी ने बताया कि कस्बे में बुधवार से बस स्टैंड स्थित स्कूल के पास धरना प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को व्यापारी स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर धरने में शामिल हुए. उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. उपप्रधान ने बताया कि शनिवार से धरना प्रदर्शन पर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.