ETV Bharat / state

ऑनलाइन होने वाले एग्जाम क्लेट के रूल को ऑफलाइन NEET UG में लागू करना गलत: डॉ. बृजेश माहेश्वरी - Protest over NEET UG results - PROTEST OVER NEET UG RESULTS

नीट यूजी के मसले पर कोटा कोचिंग के एक्सपर्ट का मानना है कि ऑनलाइन होने वाले लॉ एंट्रेंस एग्जाम क्लेट में लागू रूल नीट यूजी एक्जाम के ऑफलाइन एग्जाम में कैसे लागू किया जा सकता है. इसे लेकर कोटा में स्टूडेंट्स, पैरेंट्स व अन्य ने नारेबाजी कर विरोध जताया.

Protest against NEET UG 2024 results
नीट यूजी रिजल्ट को लेकर कोटा में प्रदर्शन (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 11:01 PM IST

नीट यूजी स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat Kota)

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर लगातार विवाद लगातर गहराता जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने शनिवार को दिल्ली में इस संबंध में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को ग्रेसिंग मार्क्स दिए गए हैं. उनके संबंध में जांच पड़ताल भी करवाई जा रही है. जरूरत हुई तो इन विद्यार्थियों का दोबारा एग्जाम होगा और नीट यूजी का परिणाम भी दोबारा जारी किया जा सकता है. हालांकि दूसरी तरफ कोटा में आज भी लगातार प्रदर्शन का क्रम जारी रहा. बड़ी संख्या में राजीव गांधी नगर में कोचिंग स्टूडेंट, उनके पैरेंट्स, फैकल्टी हॉस्टल संचालक प्रदर्शन में मौजूद रहे व एनटीए के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

इस दौरान एक निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कह रही है कि उन्होंने ग्रेसिंग मार्क्स का रूल इसमें लगाया है. जबकि यह रूल ऑनलाइन होने वाले लॉ एंट्रेंस एग्जाम क्लेट में लागू किया गया था. जहां पर कंप्यूटर पर क्लॉक चलती रहती है और फिक्स समय का कैलकुलेशन हो सकता है. नीट यूजी एक्जाम पूरी तरह से ऑफलाइन है. उसमें समय की कैलकुलेशन किस तरह से की जा सकती है, यह सोचने का विषय है. ऐसे में एग्जाम के रूल को ऑफलाइन होने वाली में कैसे अप्लाई किया जा सकता है? इसीलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ असंतोष हो रहा है और कार्य प्रणाली पर भी शक हो रहा है.

पढ़ें: NEET UG 2024: NSUI ने की परीक्षा रद्द कर CBI जांच की मांग, छेड़ा हस्ताक्षर अभियान - demand of CBI inquiry by NSUI

डॉ माहेश्वरी का यह भी कहना है कि एनटीए के अनुसार उन्होंने 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेसिंग मार्क्स दिए हैं, लेकिन यह सही नहीं है. एक साथ इतने बच्चों की रैंक बढ़ जाने से साफ हो रहा है कि 1563 की जगह हजारों बच्चों को ग्रेसिंग मार्क्स मिले हैं. जबकि इसका तरीका होता है कि कोर्ट में पहले एफिडेविट पेश किया जाए. उसके बाद नोटिफिकेशन निकाला जाए और मार्क्स की कैलकुलेशन कभी फार्मूला सार्वजनिक किया जाए. डॉ माहेश्वरी ने एनटीए से सब कुछ क्लियर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को ग्रेसिंग अंक दिए गए हैं उनके संबंध में हम यह जानकारी चाह रहे हैं कि पहले उनके क्या अंक आ रहे थे, वर्तमान में क्या अंक हैं, यह सार्वजनिक करें.

पढ़ें: नीट यूजी 2024 को लेकर जारी है विरोध, NTA झेल रही चौतरफा हमला - NEET UG Controversy

टॉप कॉलेज सर्च कर रही थी, लेकिन अब मिलना ही मुश्किल: हरियाणा से कोटा आकर कोचिंग कर रही छात्रा का कहना है कि तीसरे अटैम्प्ट में उसके 650 अंक आए हैं, लेकिन यह भी सुनिश्चित नहीं है कि एमबीबीएस के लिए उसे अच्छा कॉलेज मिल पाएगा या नहीं. अब उसको कॉलेज मिलने का चांस एक फीसदी से भी कम है. जबकि एग्जाम के बाद हम यह सोच रहे थे कि टॉप कॉलेज मिल रहा था. बीते साल जहां 650 अंक पर 6 हजार के आसपास रैंक बन रही थी, इस बार यह रैंक 30 हजार पर पहुंच गई है.

पढ़ें: एनएसयूआई ने नीट परीक्षा परिणाम में धांधली का लगाया आरोप, रिजल्ट रिवाइज करने की मांग - NSUI Protest on NEET UG Result

पुलिस ने मुकदमे दर्ज किया, लेकिन NTA नहीं मान रहा: प्रोटेस्ट के दौरान कुछ पेरेंट्स ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की गलत नीतियों के चलते विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है. अचानक से इतनी ज्यादा रैंक बढ़ जाना संभव नहीं है. क्योंकि पेपर बीते साल से इतना भी आसान नहीं था. कुछ स्टूडेंट का यह भी कहना है कि पेपर लीक पहले हुआ था, पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए हैं. इसके बावजूद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है और कार्रवाई भी नहीं कर रही है.

अनहोनी के बढ़ रहे हैं चांस: कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इस गलती के चलते कोटा में कई बच्चे तनाव में हैं. जिन्हें संभालना बड़ी मुश्किल हो रहा है. हम पूरी तरह से इन बच्चों पर निगाह बनाए हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अनहोनी के चांस है. डॉ बृजेश माहेश्वरी का कहना है कि जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी से बातचीत हुई है. उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तक यह पूरा मुद्दा पहुंचा दिया है. जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दो दिन का समय मांगा है, वे पूरी जांच पड़ताल इस प्रकरण में कर रहे हैं.

नीट यूजी स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat Kota)

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर लगातार विवाद लगातर गहराता जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने शनिवार को दिल्ली में इस संबंध में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को ग्रेसिंग मार्क्स दिए गए हैं. उनके संबंध में जांच पड़ताल भी करवाई जा रही है. जरूरत हुई तो इन विद्यार्थियों का दोबारा एग्जाम होगा और नीट यूजी का परिणाम भी दोबारा जारी किया जा सकता है. हालांकि दूसरी तरफ कोटा में आज भी लगातार प्रदर्शन का क्रम जारी रहा. बड़ी संख्या में राजीव गांधी नगर में कोचिंग स्टूडेंट, उनके पैरेंट्स, फैकल्टी हॉस्टल संचालक प्रदर्शन में मौजूद रहे व एनटीए के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

इस दौरान एक निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कह रही है कि उन्होंने ग्रेसिंग मार्क्स का रूल इसमें लगाया है. जबकि यह रूल ऑनलाइन होने वाले लॉ एंट्रेंस एग्जाम क्लेट में लागू किया गया था. जहां पर कंप्यूटर पर क्लॉक चलती रहती है और फिक्स समय का कैलकुलेशन हो सकता है. नीट यूजी एक्जाम पूरी तरह से ऑफलाइन है. उसमें समय की कैलकुलेशन किस तरह से की जा सकती है, यह सोचने का विषय है. ऐसे में एग्जाम के रूल को ऑफलाइन होने वाली में कैसे अप्लाई किया जा सकता है? इसीलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ असंतोष हो रहा है और कार्य प्रणाली पर भी शक हो रहा है.

पढ़ें: NEET UG 2024: NSUI ने की परीक्षा रद्द कर CBI जांच की मांग, छेड़ा हस्ताक्षर अभियान - demand of CBI inquiry by NSUI

डॉ माहेश्वरी का यह भी कहना है कि एनटीए के अनुसार उन्होंने 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेसिंग मार्क्स दिए हैं, लेकिन यह सही नहीं है. एक साथ इतने बच्चों की रैंक बढ़ जाने से साफ हो रहा है कि 1563 की जगह हजारों बच्चों को ग्रेसिंग मार्क्स मिले हैं. जबकि इसका तरीका होता है कि कोर्ट में पहले एफिडेविट पेश किया जाए. उसके बाद नोटिफिकेशन निकाला जाए और मार्क्स की कैलकुलेशन कभी फार्मूला सार्वजनिक किया जाए. डॉ माहेश्वरी ने एनटीए से सब कुछ क्लियर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को ग्रेसिंग अंक दिए गए हैं उनके संबंध में हम यह जानकारी चाह रहे हैं कि पहले उनके क्या अंक आ रहे थे, वर्तमान में क्या अंक हैं, यह सार्वजनिक करें.

पढ़ें: नीट यूजी 2024 को लेकर जारी है विरोध, NTA झेल रही चौतरफा हमला - NEET UG Controversy

टॉप कॉलेज सर्च कर रही थी, लेकिन अब मिलना ही मुश्किल: हरियाणा से कोटा आकर कोचिंग कर रही छात्रा का कहना है कि तीसरे अटैम्प्ट में उसके 650 अंक आए हैं, लेकिन यह भी सुनिश्चित नहीं है कि एमबीबीएस के लिए उसे अच्छा कॉलेज मिल पाएगा या नहीं. अब उसको कॉलेज मिलने का चांस एक फीसदी से भी कम है. जबकि एग्जाम के बाद हम यह सोच रहे थे कि टॉप कॉलेज मिल रहा था. बीते साल जहां 650 अंक पर 6 हजार के आसपास रैंक बन रही थी, इस बार यह रैंक 30 हजार पर पहुंच गई है.

पढ़ें: एनएसयूआई ने नीट परीक्षा परिणाम में धांधली का लगाया आरोप, रिजल्ट रिवाइज करने की मांग - NSUI Protest on NEET UG Result

पुलिस ने मुकदमे दर्ज किया, लेकिन NTA नहीं मान रहा: प्रोटेस्ट के दौरान कुछ पेरेंट्स ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की गलत नीतियों के चलते विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है. अचानक से इतनी ज्यादा रैंक बढ़ जाना संभव नहीं है. क्योंकि पेपर बीते साल से इतना भी आसान नहीं था. कुछ स्टूडेंट का यह भी कहना है कि पेपर लीक पहले हुआ था, पुलिस ने मुकदमे भी दर्ज किए हैं. इसके बावजूद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है और कार्रवाई भी नहीं कर रही है.

अनहोनी के बढ़ रहे हैं चांस: कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की इस गलती के चलते कोटा में कई बच्चे तनाव में हैं. जिन्हें संभालना बड़ी मुश्किल हो रहा है. हम पूरी तरह से इन बच्चों पर निगाह बनाए हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अनहोनी के चांस है. डॉ बृजेश माहेश्वरी का कहना है कि जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी से बातचीत हुई है. उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तक यह पूरा मुद्दा पहुंचा दिया है. जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दो दिन का समय मांगा है, वे पूरी जांच पड़ताल इस प्रकरण में कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.