ETV Bharat / state

लापता लापता लापता, मिले तो सांसद जी को ढूंढकर लाईए, देखिए अनोखा विरोध - Protest against Jyotsna Mahant - PROTEST AGAINST JYOTSNA MAHANT

कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत का चिरमिरी में भाजयुमो ने विरोध किया. भाजयुमो ने आरोप लगाया कि पांच साल तक सांसद ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया.अब चुनाव के समय वोट मांगने आईं हैं.

Protest against Jyotsna Mahant BJYM
मिले तो सांसद जी को ढूंढकर लाईए (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 1:04 PM IST

सांसद जी को ढूंढकर लाईए (Etv Bharat Chhattisgarh)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली निकाली. भाजयुमो ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सांसद ज्योत्सना महंत के मुखौटे पहनकर जुलूस में हिस्सा लिया.भाजयुमो ने अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी जिसमें सांसद ज्योत्सना महंत को लेकर कई तरह की बातें लिखी हुई थी.

Protest against Jyotsna Mahant
पुराने वादे याद दिला रही है जनता (Etv Bharat Chhattisgarh)

तख्तियों में क्या लिखा ?: भाजयुमो ने जो तख्तियां लिखी थी उसमें पिछली कांग्रेस सरकार के वादों को याद दिलाया गया था. भाजयुमो ने तख्तियों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन प्रदेश के पूरे बेरोजगारों भत्ता नहीं मिला.और अब महिलाओं को एक लाख देने का वादा कांग्रेस कर रही है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो सालाना 72 हजार रुपए नहीं दे पाए वो एक लाख रुपए कहां से देंगे.


पांच साल तक लापता थी सांसद : बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे जिले को छलने का काम किया है. खासतौर से चिरमिरी को छला है. सांसद का भरतपुर सोनहत में एक बार भी दौरा नहीं हुआ.आज तक ज्योत्सना महंत ने जनता के दर्शन नहीं किए.आज भी जनता उनको अपनी समस्या बताने के लिए तलाश कर रही हैं.लेकिन वो चिरमिरी आने में हिचकिचाती हैं.

Protest against Jyotsna Mahant
पुराने वादे याद दिला रही है जनता (Etv Bharat Chhattisgarh)


ज्योत्सना महंत का चिरमिरी में विरोध :वहीं युवा मोर्चा प्रभारी अनमोल झा के मुताबिक कांग्रेस की नीति से हम सभी वाकिफ हैं. एक बार चुनाव मैदान में आते हैं और चुनाव जीतने के बाद लापता हो जाते हैं. मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले की सांसद ने पिछले पांच साल में बड़े-बड़े वादे किए थे.लेकिन 5 साल में चुनाव जीतने के बाद चेहरा दिखाने भी नहीं आईं.

''हम लोग युवा मोर्चा के साथियों ने यहां कार्यक्रम किया और जुलूस निकाला है. हम पूछ रहे हैं कि भाई 5 साल बाद फिर यहां आई हैं. क्या मुंह लेकर आई है. जनता के सामने वोट मांगने के लिए उसका विरोध हुआ है.''- अनमोल झा, युवा मोर्चा प्रभारी

'सरोज दीदी को जीताना है' : मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष खटीक के मुताबिक सांसद के विरोध में निकाला गया जुलूस सिर्फ युवा मोर्चा का नहीं बल्कि पूरी चिरमिरी की जनता का था.चिरमिरी की जनता ने अपना आक्रोश दिखाया है.इस बार सरोज दीदी जीत कर आएंगी.उनके नेतृत्व में हम सबको काम करने का मौका मिलेगा.

मांदर की थाप पर बैगा समाज संग झूमी कलेक्टर, मतदान में हिस्सा लेने के लिए किया जागरुक - Lok Sabha Election 2024
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024

सांसद जी को ढूंढकर लाईए (Etv Bharat Chhattisgarh)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली निकाली. भाजयुमो ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सांसद ज्योत्सना महंत के मुखौटे पहनकर जुलूस में हिस्सा लिया.भाजयुमो ने अपने हाथों में तख्ती ले रखी थी जिसमें सांसद ज्योत्सना महंत को लेकर कई तरह की बातें लिखी हुई थी.

Protest against Jyotsna Mahant
पुराने वादे याद दिला रही है जनता (Etv Bharat Chhattisgarh)

तख्तियों में क्या लिखा ?: भाजयुमो ने जो तख्तियां लिखी थी उसमें पिछली कांग्रेस सरकार के वादों को याद दिलाया गया था. भाजयुमो ने तख्तियों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन प्रदेश के पूरे बेरोजगारों भत्ता नहीं मिला.और अब महिलाओं को एक लाख देने का वादा कांग्रेस कर रही है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो सालाना 72 हजार रुपए नहीं दे पाए वो एक लाख रुपए कहां से देंगे.


पांच साल तक लापता थी सांसद : बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे जिले को छलने का काम किया है. खासतौर से चिरमिरी को छला है. सांसद का भरतपुर सोनहत में एक बार भी दौरा नहीं हुआ.आज तक ज्योत्सना महंत ने जनता के दर्शन नहीं किए.आज भी जनता उनको अपनी समस्या बताने के लिए तलाश कर रही हैं.लेकिन वो चिरमिरी आने में हिचकिचाती हैं.

Protest against Jyotsna Mahant
पुराने वादे याद दिला रही है जनता (Etv Bharat Chhattisgarh)


ज्योत्सना महंत का चिरमिरी में विरोध :वहीं युवा मोर्चा प्रभारी अनमोल झा के मुताबिक कांग्रेस की नीति से हम सभी वाकिफ हैं. एक बार चुनाव मैदान में आते हैं और चुनाव जीतने के बाद लापता हो जाते हैं. मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले की सांसद ने पिछले पांच साल में बड़े-बड़े वादे किए थे.लेकिन 5 साल में चुनाव जीतने के बाद चेहरा दिखाने भी नहीं आईं.

''हम लोग युवा मोर्चा के साथियों ने यहां कार्यक्रम किया और जुलूस निकाला है. हम पूछ रहे हैं कि भाई 5 साल बाद फिर यहां आई हैं. क्या मुंह लेकर आई है. जनता के सामने वोट मांगने के लिए उसका विरोध हुआ है.''- अनमोल झा, युवा मोर्चा प्रभारी

'सरोज दीदी को जीताना है' : मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष खटीक के मुताबिक सांसद के विरोध में निकाला गया जुलूस सिर्फ युवा मोर्चा का नहीं बल्कि पूरी चिरमिरी की जनता का था.चिरमिरी की जनता ने अपना आक्रोश दिखाया है.इस बार सरोज दीदी जीत कर आएंगी.उनके नेतृत्व में हम सबको काम करने का मौका मिलेगा.

मांदर की थाप पर बैगा समाज संग झूमी कलेक्टर, मतदान में हिस्सा लेने के लिए किया जागरुक - Lok Sabha Election 2024
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.