ETV Bharat / state

भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वाले को पकड़ा, बोले- रिकॉर्ड मतों से जीतकर हिसार से पहली महिला सांसद बनेंगी नैना चौटाला - Protest against Dushyant Chautala

Protest against Dushyant Chautala in Bhiwani: शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला भिवानी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने बवानीखेड़ा हलके के गांवों का दौरा किया. बडेसरा गांव में 5-7 युवकों ने उनको काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए.

Protest against Dushyant Chautala in Bhiwani
Protest against Dushyant Chautala in Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 2:29 PM IST

भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वाले को पकड़ा, बोले- रिकॉर्ड मतों से जीतकर हिसार से पहली महिला सांसद बनेंगी नैना चौटाला (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा. इस बीच दुष्यंत चौटाला ने विरोधी को पकड़ लिया और पकड़ते ही पहचान लिया और बताया कि क्यों और कौन लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार और उनकी मां नैना चौटाला रिकॉर्ड मतों से जीत कर हिसार की पहली महिला सांसद बनेंगी.

भिवानी में दुष्यंत चौटाला का विरोध: शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला भिवानी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने बवानीखेड़ा हलके के गांवों का दौरा किया. इस दौरान जिले के सबसे बड़े गांव धनाना में उनका जोरदार स्वागत हुआ, लेकिन बडेसरा गांव में 5-7 युवकों ने उनको काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. दुष्यंत चौटाला ने विरोध की अगुवाई कर रहे युवक को पास जाकर पकड़ा.

दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वाले को पकड़ा: दुष्यंत चौटाला ने विरोध कर रहे युवक को पहचान भी लिया और विरोध का कारण पूछा तो युवक ने कहा मैं अपने छोटे भाई की बदली के लिए आपके और आपके पिता अजय चौटाला के पास तीन बार गया. एक बार भी बदली नहीं हुई. फिर दुष्यंत ने कहा कि तू तो मेरे साथ इनेलो में था. मैं अलग हो गया, तब साथ नहीं आया, इसलिए विरोध कर रहा है. दुष्यंत ने कहा कि पार्टी का विरोध करना गलत है. ये कह कर दुष्यंत जनसभा की तरफ बढ़ गए.

जेजेपी की जीत का दावा: इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा के लोगों में 2014 से भी ज़्यादा जोश और उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि हिसार में नैना चौटाला रिकॉर्ड मतों से जीत कर हिसार की पहली सांसद बनेंगी. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर संविधान खत्म करने या संपत्ति छीनने के आरोप लगा रहे हैं. जिस पर दुष्यंत चौटाला कुछ खास नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि लोगों की सोच है कि हिसार से संसद में गूंगा-बहरा नहीं, अपने हलके की आवाज उठाने वाला सांसद जाए.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध, दिखाये गये काले झंडे - Black Flag Shown To Naina Chautala

ये भी पढ़ें- नैना चौटाला ने बेटे दुष्यंत चौटाला की इस गलती पर मांगी माफी, बोलीं- बीजेपी के साथ सरकार चलाने का कर रहे भुगतान - Lok sabha election 2024

भिवानी में दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वाले को पकड़ा, बोले- रिकॉर्ड मतों से जीतकर हिसार से पहली महिला सांसद बनेंगी नैना चौटाला (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को एक बार फिर से विरोध का सामना करना पड़ा. इस बीच दुष्यंत चौटाला ने विरोधी को पकड़ लिया और पकड़ते ही पहचान लिया और बताया कि क्यों और कौन लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार और उनकी मां नैना चौटाला रिकॉर्ड मतों से जीत कर हिसार की पहली महिला सांसद बनेंगी.

भिवानी में दुष्यंत चौटाला का विरोध: शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला भिवानी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने बवानीखेड़ा हलके के गांवों का दौरा किया. इस दौरान जिले के सबसे बड़े गांव धनाना में उनका जोरदार स्वागत हुआ, लेकिन बडेसरा गांव में 5-7 युवकों ने उनको काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. दुष्यंत चौटाला ने विरोध की अगुवाई कर रहे युवक को पास जाकर पकड़ा.

दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने वाले को पकड़ा: दुष्यंत चौटाला ने विरोध कर रहे युवक को पहचान भी लिया और विरोध का कारण पूछा तो युवक ने कहा मैं अपने छोटे भाई की बदली के लिए आपके और आपके पिता अजय चौटाला के पास तीन बार गया. एक बार भी बदली नहीं हुई. फिर दुष्यंत ने कहा कि तू तो मेरे साथ इनेलो में था. मैं अलग हो गया, तब साथ नहीं आया, इसलिए विरोध कर रहा है. दुष्यंत ने कहा कि पार्टी का विरोध करना गलत है. ये कह कर दुष्यंत जनसभा की तरफ बढ़ गए.

जेजेपी की जीत का दावा: इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा के लोगों में 2014 से भी ज़्यादा जोश और उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि हिसार में नैना चौटाला रिकॉर्ड मतों से जीत कर हिसार की पहली सांसद बनेंगी. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर संविधान खत्म करने या संपत्ति छीनने के आरोप लगा रहे हैं. जिस पर दुष्यंत चौटाला कुछ खास नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ यही कहा कि लोगों की सोच है कि हिसार से संसद में गूंगा-बहरा नहीं, अपने हलके की आवाज उठाने वाला सांसद जाए.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध, दिखाये गये काले झंडे - Black Flag Shown To Naina Chautala

ये भी पढ़ें- नैना चौटाला ने बेटे दुष्यंत चौटाला की इस गलती पर मांगी माफी, बोलीं- बीजेपी के साथ सरकार चलाने का कर रहे भुगतान - Lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.