ETV Bharat / state

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो के खिलाफ FIR - Prostitution In Charkhi Dadri

Prostitution Busted In Charkhi Dadri: चरखी दादरी पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Prostitution Busted In Charkhi Dadri
Prostitution Busted In Charkhi Dadri
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 2:26 PM IST

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो के खिलाफ FIR

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि ये सेंटर बस स्टैंड चौकी से महज 200 मीटर दूर है. डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में जन्नत स्पा सेंटर है. स्पा सेंटर की आड़ में वहां देह व्यापार का अनैतिक काम किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई.

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़: योजना के तहत पुलिस के कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनकर स्पा सेंटर भेजा गया. जिसके बाद स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान डीएसपी समेत शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार, महिला थाना से पीएसआई सोनिया समेत अन्य महिला पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त टीम मौजूद रही. डीएसपी ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक बिंटू और रामबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दो के खिलाफ मामला दर्ज: डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके से पांच युवतियों को भी हिरासत में लिया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मामले में अब आरोपियों से पूछताछ जारी कि वो कब से ये काम कर रहे थे. कितने और लोग उनके साथ इस काम में शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में जो भी सामने आएगा. उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, पति पहले ही नशा तस्करी के केस में जेल में है बंद

ये भी पढ़ें- लड़की को ऑनलाइन बहन बनाया, इंग्लैंड से फर्जी पार्सल भेज ठग लिए 3 लाख से ज्यादा, 2 गिरफ्तार

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो के खिलाफ FIR

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि ये सेंटर बस स्टैंड चौकी से महज 200 मीटर दूर है. डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में जन्नत स्पा सेंटर है. स्पा सेंटर की आड़ में वहां देह व्यापार का अनैतिक काम किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई.

चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़: योजना के तहत पुलिस के कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनकर स्पा सेंटर भेजा गया. जिसके बाद स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी के दौरान डीएसपी समेत शहर थाना प्रभारी रमेश कुमार, महिला थाना से पीएसआई सोनिया समेत अन्य महिला पुलिस कर्मचारियों की संयुक्त टीम मौजूद रही. डीएसपी ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक बिंटू और रामबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दो के खिलाफ मामला दर्ज: डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके से पांच युवतियों को भी हिरासत में लिया गया. जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मामले में अब आरोपियों से पूछताछ जारी कि वो कब से ये काम कर रहे थे. कितने और लोग उनके साथ इस काम में शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में जो भी सामने आएगा. उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, पति पहले ही नशा तस्करी के केस में जेल में है बंद

ये भी पढ़ें- लड़की को ऑनलाइन बहन बनाया, इंग्लैंड से फर्जी पार्सल भेज ठग लिए 3 लाख से ज्यादा, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.