शिमला: आईजीएमसी अस्पताल में बुधवार को कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में फैसला लिया गया कि अस्पताल में जो टेस्ट मरीजों के निशुल्क होते हैं. उन टेस्टों की न्यूनतम फीस लेने का प्रस्ताव बैठक में तैयार किया गया.
133 मेडिकल टेस्ट हैं निशुल्क: IGMC में मरीजों के 133 मेडिकल टेस्ट निशुल्क करवाए जाते हैं. इन टेस्टों की न्यूनतम फीस लेने के प्रस्ताव को अब मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल में अब डॉक्टरों व कर्मचारियों को पार्किंग शुल्क भी देना होगा. बैठक में इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है.
डॉक्टरों व कर्मचारियों को 250 रुपये पार्किंग का मासिक शुल्क देना होगा. इसके साथ ही डॉक्टरों व कर्मचारियों को अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे. इसके बाद ही वह पार्किंग में अपनी गाड़ी को पार्क कर पाएंगे.
बता दें कि इससे पहले किसी भी तरह का कोई भी पार्किंग शुल्क कर्मचारियों व डॉक्टरों से नहीं लिया जाता था. आईजीएमसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम किसी तकनीकी टीम को दिया जाएगा. लोक निर्माण विभाग ने इस काम को करने से मना कर दिया है. अस्पताल तकनीकी टीम को बुलाएगा. इसके बाद अस्पताल में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो सकता है. अस्पताल में जो भी कंपनी पहले से सफाई का काम कर रही है. उस कंपनी को ही सफाई का काम फिर से दिया गया है.
इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. कर्मचारियों के वेतन का प्रस्ताव भी गवर्नर बॉडी में ले जाने का फैसला लिया गया है. अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान, अस्पताल के एमएस डॉक्टर राहुल रॉय, अस्पताल की प्रिंसिपल डॉक्टर सीता ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा ऑस्ट्रेलिया में बना काउंसलर, साल 2008 में पढ़ाई के लिए गया था विदेश