फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में आरोपी सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. थाना मऊदरवाजा पुलिस ने 7,89,000,00 रुपए से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इसमें दुकानें, आवासीय भूखंड, बस, टैक्टर, बाइक सहित 14 वाहन शामिल है. छह खातों को फ्रीज कर उनमें जमा लाखों रुपए भी जब्त किए गए हैं.
तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने बताया की, जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और तहसीलदार सदर की मौजूदगी में पुलिस ने सपा नेता शिव प्रताप चीनू की 7.89 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया है. कोतवाल फतेहगढ़ में गैंगेस्टर के मामले में माफिया अनुपम दुबे, पूर्व बार एसोसिएशन महासचिव संजीव परिया और शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अनुपम दुबे और संजीव पारिया के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई भी हो चुकी है. संजीव पारिया की जेल में ही मौत हो चुकी है. रविवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, थानाध्य्क्ष मऊदरवाजा भोलेंद्र चतुर्वेदी ने अमेठी कोहना, नवाब न्यामत खां सहित अन्य स्थानों पर 7 करोड़ बीस लाख,अस्सी हजार की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया.
वहीं इस मामले में श्रद्धा पांडेय ने कहा कि, प्रशासन ने शिव प्रताप उर्फ चीनू और उसके पुत्र पवन सिंह के खातों से 05,73,295 रूपये के बैंक खाते एसबीआई नादरी बाजार स्वरूप नगर कानपुर नगर, बैंक ऑफ बडौदा फतेहगढ़, पीएनबी बैंक फतेहगढ़, बैंक ऑफ बड़ौदा अमेठी जदीद के खाते फ्रीज कर दिए गए. कुर्क की गई संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार को बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : मऊ में माफिया रमेश सिंह की 70 लाख की अवैध संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क