नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के बहुचर्चित मॉल की पार्किंग में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना की चल संपत्ति को नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क किया है. स्क्रैप माफिया के दादूपुर स्थित मकान के सारे सामान को पुलिस लादकर दनकौर कोतवाली ले आई. आरोपी के ऊपर गैंगस्टर और एससी-एसटी एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस स्क्रैप माफिया और उसके साथियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आरोपियों की संपत्तियों को सिलसिलेवार तरीके से कुर्क किया जा रहा है. अब तक अरबों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है. सामूहिक दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट में वांछित स्क्रैप माफिया पर कमिश्नरेट पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि रवि काना उर्फ रविंद्र नागर के खिलाफ युवती ने बीते साल सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों आजाद, राजकुमार, विकास और महकी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें-जीएसटी धोखाधड़ी मामला: एक और आरोपी की संपत्ति की गई कुर्क, अन्य की तलाश जारी
डीसीपी नोएडा ने बताया कि शुक्रवार को रवि काना के ग्रेटर नोएडा के दादूपुर स्थित मकान पर पुलिस पहुंची और घर में मौजूद सभी चल संपत्ति को कुर्क कर लिया. बीते दिनों स्क्रैप माफिया के लगातार फरार चलने के कारण कुर्की का आदेश हुआ था. इसी क्रम में शुक्रवार को नोएडा जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी 2 के पर्यवेक्षण में सेक्टर-39 और दनकौर थाने की पुलिस स्क्रैप माफिया के मकान पर पहुंची थी. वर्तमान में रवि के थाइलैंड में होने की बात कही जा रही है. पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-15 हजार करोड़ के GST फर्जीवाड़ा मामले में 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क, नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई