नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. इसलिए अगर आप गाजियाबाद में अपना आशियाना बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा होने वाला है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि गाजियाबाद में प्रॉपर्टी के रेट तीन गुना तक बढ़ने वाले हैं. जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सर्किल रेट की दरों का प्रकाशन कर दिया गया है. इसको लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित दर की सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 24 अगस्त तक है. प्रस्तावित दर की प्रति प्रत्येक तहसीलदार, उप जिलाधिकारी एवं उप निबंधक (रजिस्ट्रार) के कार्यालय में अवलोकन के लिए उपलब्ध है. आपत्तियों का निस्तारण 28 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में होगा. इसके बाद डीएम सर्किल रेट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा और नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा.
आवासीय भूमि की दरों में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है. इसमें वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी में आवासीय भूखंड की दरें 17,300 से 50,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित की गई हैं. वहीं पार्क टाउन और अर्बन होम्स में भी यही दरें प्रस्तावित हैं. इसके अलावा मोइनुद्दीनपुर करावली में सर्किल रेट की दरें 58,000 से 66,000 रुपए प्रस्तावित की गई हैं.
यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी बेचनी है? तो खुलवा लीजिए ये अकाउंट, ब्याज मिलेगा और टैक्स भी बचेगा, जानें कैसे
यह भी पढ़ें- रेलवे ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को दिया सम्मान, शहीदों पर रखा 40 इंजनों का नाम, देखें लिस्ट