दीपा मांझी के पास बोधगया और पटना में करोड़ों की जमीन, कितनी अमीर हैं जीतन राम मांझी की बहू जानें - DEEPA MANJHI PROPERTY
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू व इमामगंज से हम प्रत्याशी दीपा मांझी करोड़पति हैं. सोने चांदी का भी शौक है. जानें कुल संपत्ति.
Published : Oct 26, 2024, 2:00 PM IST
गया: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए गया जिले की दो सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा से दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं प्रत्याशियों द्वारा जारी एफिडेविट में कई तरह की रोचक बातें हैं. इमामगंज से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी के नाम से बोधगया और पटना में चार स्थानों पर करोड़ों रुपए की जमीन है.
दीपा मांझी करोड़ों की जमीन की मालकिन: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी संपत्ति के मामले में कमजोर नहीं हैं. इनके पास 70 लाख की डिपॉजिट है. आधा दर्जन से ज्यादा अकाउंट है. बोधगया और पटना को मिलाकर उनके नाम से जमीन है, जो करोड़ों की है. गया में दीपा मांझी के पास 2 करोड़ 82 लाख और पटना में 1 करोड़ 73 लाख 90 हजार की फ्लैट और जमीन है.
कोई मुकदमा नहीं दर्ज: इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम चलाती हैं. यह मूल रूप से अतरी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है और वहां की वोटर भी हैं. 2024- 25 में इनके द्वारा 11 लाख 67 हजार का रिटर्न दाखिल किया गया. इनके ऊपर कोई मुकदमा नहीं है.
दीपा मांझी को सोने चांदी का शौक:दीपा मांझी के हाथ में 40 हजार कैश है. बैंक में लाखों का कैश है. 26 लाख का पर्सनल लोन भी ले रखा है. 38 लाख मूल्य का 475 ग्राम सोना और एक लाख मूल्य का 1 किलो चांदी भी दीपा मांझी के पास है. लेनदेन ग्रॉस टोटल वैल्यू 77 लाख 76 हजार 269 रुपए का है.
पोस्ट ग्रेजुएट हैं दीपा: दीपा मांझी पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 2015 में मगध विश्वविद्यालय बोधगया से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनके नाम से कोई वाहन नहीं है. सेल्फ में बिजनेस और स्पाउस में मिनिस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ बिहार लिटरेचर एंड सोशल वर्कर हैं.
आरजेडी प्रत्याशी रोशन कुमार की संपत्ति: वहीं आरजेडी प्रत्याशी रोशन कुमार की संपत्ति की बात करें तो एफिडेविट के अनुसार उनके ऊपर आपराधिक मामले लंबित हैं. उनके पास 1 लाख 80 हजार नकद है. वहीं रोशन के पास एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल है. रोशन के पास कुल चल अचल संपत्ति 26 लाख 20 हजार की है. वहीं उनकी नियोजित शिक्षिका पत्नी के पास 60 हजार की संपत्ति है. रोशन कुमार इंटर पास हैं.
जन सुराज के प्रत्याशी पर दो केस: वहीं, इमामगंज विधानसभा से जनसुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान हैं. इन पर भी दो केस रहे हैं. इनके हाथ में 1 लाख 10 हजार नकदी है. यह रॉयल बुलेट से चलाते हैं, जिसकी कीमत एक 1.57 लाख है. इनके पास सोना डेढ़ लाख रुपए का है. 17 कट्ठा जमीन भी है. सकल कुल मूल्य करीब 3 लाख का है. यह इंटरमीडिएट पास हैं. यह समाज सेवा के साथ-साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक हैं. वहीं इनकी पत्नी शिक्षिका हैं.
ये भी पढ़ें
पति 'बिहार सरकार' तो ससुर 'भारत सरकार', बहू की जीत बनी प्रतिष्ठा का सवाल, मांझी से टकराएंगे मांझी