लखनऊ: शहर वासियों के लिए राहत भरे दो बड़े फैसले नगर निगम की कार्यकारणी बैठक में लिए गए है. नगर निगम सीमा में म्यूटेशन कराने के लिए अब 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे जबकि कारोबारियों के पक्ष में फैसला लेते हुए रेस्टोरेंट, पॉर्लर, होटल समेत अन्य 20 सेक्टर पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स का निर्णय वापस ले लिया गया है.
नगर निगम की कार्यकारणी बैठक में शहर वासियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके मुताबिक, नगर निगम में अब तक प्रॉपर्टी की कीमत का एक फीसदी म्यूटेशन शुल्क लगता था. यानी अगर पांच करोड़ की कोई प्रापर्टी है, तो म्यूटेशन के लिए पांच लाख रुपये देने होते है. लेकिन, नये फैसले में मुहर लगने के बाद अब इसकी राशि को 10 हजार रुपये के तौर पर फिक्स कर दी गयी है. राजधानी में रेस्टोरेंट, पॉर्लर, होटल समेत अन्य 20 सेक्टर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाने का फैसला नगर निगम की बैठक में लिया गया था. व्यापारियों के विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया है.
खुले नाले ढके जाएंगे, लगेंगे जाल: बीते दिनों नाले में 6 वर्षय बच्ची खुले नाले में बह गयी थी. जिसके बाद नगर निगम में फैसला लिया गया, कि जो नाले खुले हैं उन्हें कवर किया जायेगा. इसके अलावा शहर में बढ़ती पटरी दूकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए दिवाली से पहले नये वेंडिंग जोन बनाये जायेंगे.
यह प्रस्ताव भी हुये पास
• सरस्वती कल्याण मंडप ग्राम मोइनुद्दीनपुर शिव मंदिर नौवा खेड़ा के रखरखाव एवं किराया दर निर्धारण का प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई.
• मुंशीपुलिया अंतर्गत सीवर की समस्या के निस्तारण के लिए 21 करोड़ खर्च होंगे.
• समस्त शमशान घाटों पर व्यवस्थाओं, रेट व अंतिम संस्कार किये जाने की नियमावली के रेट बोर्ड लगाए जाएंगे.
• नगर निगम की सीमा में स्वागत और अभिनंदन के लिए प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे.
• आईजीआरएस की शिकायत पार्षदों से साझा की जाएगी.
• मनकामेश्वर वार्ड के अंतर्गत बंदी माता मंदिर द्वार का निर्माण.
• मोतीलाल नेहरू चंद्र भानु गुप्त वार्ड अंतर्गत राम कृपा देवी अस्पताल के पास शौचालय बनेगा.
• शीतला देवी वार्ड अंतर्गत एलडीए कॉलोनी के पार्क में वीर सपूत चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा लगेगी.
• महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड के मुराद अली लेन अलंकार पार्क में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगेगी.
• आशुतोष टण्डन, अवर अभियन्ता (वि.) का वेतन 20,500 रुपये से बढ़ा कर 45000 प्रति माह किया गया.
• मौलवीगंज वार्ड-95 के गंगा प्रसार रोड के किनारे छोटा वेंडिंग जोन बनेगा.
• दैवीय आपदा में राहत बचाव कार्य के लिए आपदा मोचक निधि से खरीद सकेंगे उपकरण.
• लेबर अड्डों पर टीन शेड लगायेगा निगम.
• शहर के विभिन्न स्थानों के लेबर अड्डों पर मजदूरों को सहूलियत देने के लिए नगर निगम टीन शेड बनाएगा. यहां मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर जोनल अधिकारी को लेबर अड्डों को चिन्हीकरण के लिए निर्देशित किया गया.
यह भी पढ़े-दाह संस्कार के लिए बढ़ेगा लकड़ियों का रेट, अन्तिम संस्कार की लकड़ी को लेकर विवाद के बाद बनी कमेटी