पटना: बिहार में 52 अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 में बिहार संवर्ग में चयनित या नियुक्त 52 अधिकारियों का प्रशिक्षण के बाद बिहार सरकार की ओर से पदस्थापन के साथ प्रोन्नति दे दी गई है. भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देश के तहत सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
कितना मिलेगा वेतन?: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में भारतीय प्रशासनिक सेवा केंद्र अधिकारियों को 2011, 2012, 2013 और 2014 भेज दिया गया है और इन्हें कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड अपर सचिव स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान किया गया है. अब इन अफसरों को 78000 से 2 लाख 9300 का वेतनमान मिलेगा.
नीतीश कुमार के पीएस बने गोपालगंज डीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएस मकसूद आलम को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. रजनीकांत को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. सुशील कुमार को राजेश एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव सह संयुक्त सचिव बनाया गया है. बिहार संवर्ग में नियुक्त 52 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार से है.
बड़ी संख्या में ट्रांसफर-पोस्टिंग जारी: बिहार में नई सरकार के गठन के ठीक पहले और बाद में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. शनिवार यानी 3 फरवरी को 2 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया. इनमें रवि रंजन और कार्तिकेय शर्मा शामिल हैं. कई थानों के थानेदारों को भी इधर से उधर किया गया था. वहीं 23 जनवरी को 30 आईएएस और 18 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.
ये भी पढ़ें:
बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रकिया जारी, गृह विभाग द्वारा IPS अधिकारियों का किया गया तबादला
पटना के कई थानों को मिला नया थानेदार, SSP के आदेश पर हुआ है तबादला