धनबादः चार फरवरी 2024 का दिन धनबाद के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धनबाद में कार्यक्रम निर्धारित है. इसे लेकर सभी पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी अपनी तैयारी में जुटी है.
पीएम धनबाद में सिंदरी हर्ल कारखाना का लोकार्पण करेंगेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे. सबसे पहले पीएम का हेलीकॉप्टर सिंदरी के हवाई पट्टी लैंड करेगा. इसके बाद पीएम मोदी सिंदरी हर्ल कारखाना का लोकार्पण करने के लिए निकल जाएंगे. हर्ल कारखाना के लोकार्पण के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर हवाई अड्डा पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. दो लाख स्क्वायर फीट में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल की क्षमता चार लाख लोगों की है. विधायक राज सिन्हा के अनुसार करीब 10 लाख लोगों की भीड़ जनसभा में जुटने की उम्मीद है.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटे कांग्रेसीः इसके साथ ही धनबाद में 4 फरवरी 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संभावित न्याय यात्रा है. इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि तीन फरवरी को झारखंड के पाकुड़ से दुमका, देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज होते हुए धनबाद में राहुल गांधी की एंट्री होगी. टुंडी में राहुल गांधी विश्राम करेंगे. टुंडी के हलकट्टा में 3 फरवरी को राहुल गांधी का विश्राम निर्धारित है. 4 फरवरी को टुंडी, गोविंदपुर, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, पुटकी के लिए उनकी न्याय यात्रा रवाना होगी. वहीं 4 फरवरी को धनबाद में एक जनसभा भी संभावित है. जिसमें राहुल गांधी लोगों की मन की बात करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं, लेकिन राहुल गांधी लोगों की मन की बात करेंगे.
पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने धनबाद पहुंचेंगे सीएमः वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी 4 फरवरी को धनबाद पहुंचेंगे. धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 4 फरवरी को स्थापना दिवस है. हर साल हेमंत सोरेन स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस बार भी वह स्थापना दिवस में शामिल होंगे. वरीय नेता अमितेश सहाय ने पार्टी की ओर से यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी के कारण पीएम मोदी आ रहे झारखंड, आनन फानन में बनाया गया कार्यक्रम: ज्योति सिंह