शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है. बीते कई दिनों से विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का पद खाली चल रहा था. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यकारी वीसी प्रो. एसपी बंसल ने प्रो. श्याम कौशल को परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त कार्यभार और प्रो. ममता मोकटा को अधिष्ठाता छात्र कल्याण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. यह कार्यभार आगामी आदेशों तक उनके पास ही रहेगा.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय काफी दिनों से परीक्षा नियंत्रक का पद खाली चल रहा था. ऐसे में परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति को लेकर मांग उठ रही थी, जिसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्त की है. एचपीयू के कार्यकारी वीसी ने प्रो. श्याम कौशल को परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
प्रति कुलपति, आचार्य राजिंद्र वर्मा ने उनकी नियुक्ति पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक पद से डॉ. जेएस नेगी रिटायर हुए थे. ऐसे में परीक्षा नियंत्रक का पद खाली चल रहा था. परीक्षा नियंत्रक का पद खाली होने के चलते छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा था.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में छात्र संगठन भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं. आने वाले समय में अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी, लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक का पद खाली होने से यह परेशानी बढ़ सकती थी. ऐसे में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की है.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने दी हिमाचल को सौगात, ₹4000 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास