आगरा: उत्तर भारत की एतिहासिक श्रीराम बारात धूमधाम और भव्यता के साथ शुक्रवार शाम निकल रही है. श्रीराम बारात में 121 झांकियां हैं. जो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रही हैं. झांकियों में कहीं शिव तांडव तो कहीं हनुमानजी हवा में उड़ रहे हैं. जिन्हें देखकर श्रीराम बारात में शामिल हाथ नमन कर रहे हैं. ओलंपिक शूटिंग में भारत के गोल्ड जीतने और शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बालिदान की झांकी भी देखकर लोग भारत माता के नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही श्रीराम बारात में शहर के मशहूर 12 बैंडों की रामधुन से माहौल भक्तिमय बना गया है. इसके साथ ही देशभक्ति की जोश श्रीराम बारात में निकाली जा रही 110 फीट की तिरंगा यात्रा है.
बता दें, कि श्रीराम बारात का शुभारंभ लाला चन्नौमल की बारहदरी रावतपाड़ा से हुआ. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि पहले दिन में रामबारात एक दिन ही निकाली जाती थी. इस बार समय में बदलाव किया है. इसलिए दिन में राम बारात निकाली जा रही है. जो रात दो बजे तक बारात को जनकपुरी तक पहुंचाने का प्रयास है. श्रीराम बारात में 121 झांकियां हैं.
यहां से आईं झांकियां: श्रीराम बारात में इस साल 121 झांकियां हैं. जरे मेरठ, उज्जैन, कानपुर, वाराणसी, इंदौर, दिल्ली और अरुणाचल प्रदेश से तैयार होकर हैं. इनमें मुख्य आकर्षण बाबा नीम करोरी, बैल पर भगवान शंकर, खाटू श्याम, भारत को राइफल शूटिंग में मिले स्वर्ण पदक, 110 फीट की तिरंगा यात्रा, प्रेम मंदिर और शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान की झांकी हैं.
इसे भी पढ़े-धूमधाम से निकली राम बारात, पटाखों से जगमगाया शहर
ऐरावत हाथी के रूप में दिखा रथ: प्रभु श्रीराम ऐरावत हाथी के रूप वाले रथ पर सवार हुए हैं. भरत और शत्रुघ्न के कमल आकृति वाले रथ और लक्ष्मण का रथ शेषनाग की आकृति वाला है. इसके साथ ही सभी भाइयों के रथों के आगे प्रमुख बैंड चल रहे हैं. भगवान श्रीराम के स्वरूप ने जयपुर की महरून और गुलाबी रंग की शेरवानी पहनेंगे. इसके साथ ही श्रीराम के स्वरूप के मुकुट का वजन साढ़े पांच किलो, लक्ष्मण के मुकुट का वजन चार किलो और भरत और शत्रुघ्न के मुकुट का वजन लगभग ढाई-ढाई किग्रा है.
स्वरूपों की सुरक्षा घेरा अभेद: श्रीराम बारात में भगवान के स्वरूपों का सुरक्षा घेरा अभेद किया गया है. श्रीराम बारात में मोबाइल टीमें तैनात हैं. जो लोगों को स्वरूपों के पास अनावश्यक रूप से जाने से रोकेंगी. श्रीराम बारात रूट का पहला जोन मन:कामेश्वर मंदिर से बेलनगंज तक, दूसरा बेलनगंज से घटिया आजम खां तक, तीसरा घटिया से मन:कामेश्वर मंदिर तक रहेगा. चाैथा जोन स्वरूप के जनकपुरी कोठी मीना बाजार तक गाड़ी से जाने वाले रूट पर रहेगा. इस दौरान 19 स्थानों पर रूफटॉप पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 100 से अधिक पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में तैनात हैं. जो भीड़ में शामिल होकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इससे पहले ही श्रीराम बारात रूट का बम निरोधक दस्ता ने चेक किया है.
ये श्रीराम बारात में खास
- 121 झांकियां चल रही श्रीराम बारात में.
- 12 बैंड राम बारात में चल रहे हैं.
- 12 घोड़े श्रीरा बारात की अगुवाई करते चल रहे.
- 110 फीट की तिरंगा यात्रा.
- भारत-पाक युद्ध की झांकी की.
- ओलंपिक पदक विजेताओं की झांकी भी.
यहां की गई है पार्किंग की व्यवस्था: बारहखंभा, भोगीपुरा चौराहा, रुई की मंडी, तहसील चौराहा, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, एमजी रोड, पचकुइंया, लोहामंडी की तरफ से आने वाले वाहनों को जीआईसी मैदान पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा. बोदला चौराहा, मारुति एस्टेट, पृथ्वीनाथ फाटक, सीओडी, रामनगर की पुलिया की तरफ से आने वाले वाहन उमंग वाटिका (साकेत चौराहे के पास) पार्क किए जाएंगे.
यह भी पढ़े-आगरा में निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात