ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री जन मन योजना आदिम जनजातियों के लिए बनेगा वरदान, कैंप लगाकर किया जा रहा है समस्याओं का समाधान - Pradhan Mantri Jan Man Yojana

Solution of problems of primitive tribes. लातेहार में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिम जनजातियों के गांव में विशेष कैंप लगाया जा रहा है. कैंप में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और कई तरह की सुविधाएं ऑन स्पॉट मुहैया कराई जा रही हैं.

PRADHAN MANTRI JAN MAN YOJANA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 12:01 PM IST

लातेहारः समेकित आदिवासी विकास परिषद लातेहार के द्वारा प्रधानमंत्री जन मन योजना को आदिम जनजातियों के लिए वरदान बनाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है. जनमन योजना के तहत सभी आदिम जनजातियों के गांव में आगामी 10 सितंबर तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. जिसमें उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के अलावे सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. लातेहार समेकित आदिवासी विकास परिषद के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई इस पूरी योजना की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

लातेहार में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष कैंप (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार जिले में निवास करने वाले आदिम जनजातियों को कई प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे आदिम जनजाति परिवार के लोग हैं जो सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं. या दूसरे शब्दों में कहें तो जागरुकता के अभाव में सरकारी सुविधाओं का लाभ वे लोग ले नहीं पा रहे हैं. परंतु अब इस समस्या का समाधान लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.

समेकित आदिवासी विकास परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई की देखरेख में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिम जनजातियों के गांव में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में आदिम जनजातियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के अलावे उन्हें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. आदिम जनजातियों के लिए यह कैंप 23 अगस्त से आरंभ होकर 10 सितंबर तक चलना है.

क्या-क्या मिलेगा लाभ

इस संबंध में ईटीवी भारत को विशेष जानकारी देते हुए लातेहार समिति आदिवासी विकास परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि आगामी 10 सितंबर तक लातेहार जिले के सभी आदिम जनजातियों के गांव में जनमन योजना के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में आदिम जनजातियों को जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाया जाएगा.

इसके अलावे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जरूरत के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रकार की सुविधा ऑन स्पॉट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा आदिम जनजातियों के लिए जरूरत के मुताबिक हेल्थ टेस्ट भी कराए जाएंगे. यदि वनाधिकार अधिनियम के तहत कोई मामला लंबित हो तो उस पर भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावे ग्रामीणों को कई अन्य सुविधाओं के साथ-साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरी योजना की मॉनिटरिंग उनके द्वारा की जा रही है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी आदिम जनजातियों के गांव में अनिवार्य रूप से कैंप का आयोजन निर्धारित समय से पहले कर लें. समेकित आदिवासी विकास परिषद के द्वारा जनमन योजना के तहत लगाया जा रहा है यह कैंप निश्चित तौर पर आदिम जनजातियों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये - Maiya Samman Yojana

मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, जमीन माफिया बोलते थे अब क्या बोलेंगे? - Hemant Soren Visit Palamu

प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे - Mainiya Samman Yojana

लातेहारः समेकित आदिवासी विकास परिषद लातेहार के द्वारा प्रधानमंत्री जन मन योजना को आदिम जनजातियों के लिए वरदान बनाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है. जनमन योजना के तहत सभी आदिम जनजातियों के गांव में आगामी 10 सितंबर तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. जिसमें उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के अलावे सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. लातेहार समेकित आदिवासी विकास परिषद के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई इस पूरी योजना की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

लातेहार में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विशेष कैंप (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार जिले में निवास करने वाले आदिम जनजातियों को कई प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे आदिम जनजाति परिवार के लोग हैं जो सरकारी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं. या दूसरे शब्दों में कहें तो जागरुकता के अभाव में सरकारी सुविधाओं का लाभ वे लोग ले नहीं पा रहे हैं. परंतु अब इस समस्या का समाधान लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है.

समेकित आदिवासी विकास परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई की देखरेख में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आदिम जनजातियों के गांव में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में आदिम जनजातियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के अलावे उन्हें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. आदिम जनजातियों के लिए यह कैंप 23 अगस्त से आरंभ होकर 10 सितंबर तक चलना है.

क्या-क्या मिलेगा लाभ

इस संबंध में ईटीवी भारत को विशेष जानकारी देते हुए लातेहार समिति आदिवासी विकास परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि आगामी 10 सितंबर तक लातेहार जिले के सभी आदिम जनजातियों के गांव में जनमन योजना के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में आदिम जनजातियों को जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाया जाएगा.

इसके अलावे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जरूरत के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रकार की सुविधा ऑन स्पॉट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा आदिम जनजातियों के लिए जरूरत के मुताबिक हेल्थ टेस्ट भी कराए जाएंगे. यदि वनाधिकार अधिनियम के तहत कोई मामला लंबित हो तो उस पर भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावे ग्रामीणों को कई अन्य सुविधाओं के साथ-साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरी योजना की मॉनिटरिंग उनके द्वारा की जा रही है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी आदिम जनजातियों के गांव में अनिवार्य रूप से कैंप का आयोजन निर्धारित समय से पहले कर लें. समेकित आदिवासी विकास परिषद के द्वारा जनमन योजना के तहत लगाया जा रहा है यह कैंप निश्चित तौर पर आदिम जनजातियों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

ये भी पढ़ेंः

मंईयां सम्मान योजनाः सीएम ने 7 जिलों के 1394082 महिलाओं को दी सौगात, खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये - Maiya Samman Yojana

मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हेमंत सोरेन का विपक्ष पर निशाना, जमीन माफिया बोलते थे अब क्या बोलेंगे? - Hemant Soren Visit Palamu

प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे - Mainiya Samman Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.