ETV Bharat / state

बर्फ से ढका पहाड़, हिमाचल हुआ पर्यटकों से गुलजार, लाहौल-मनाली में बिजली गुल

Electricity supply Disrupted In Lahaul-Manali: हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी और मनाली के कई इलाकों में बिजली गुल है. वहीं, स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Snowfall In Himachal
हिमाचल हुआ पर्यटकों से गुलजार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 3:05 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद हुई बारिश और बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है. हालांकि, बीते साल दिसंबर माह में क्रिसमस के दौरान सैलानी काफी संख्या में हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद से पर्यटन कारोबार में भी सूखा चल रहा था. ऐसे में फरवरी माह में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते अब आगामी समय में पूरे प्रदेश के पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी सभी पर्यटन क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, बर्फबारी की चाह में बाहरी राज्यों से सैलानी लगातार जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मौसम भी सैलानियों का साथ दे रहा है और आसमान से बर्फ के सफेद फाहे भी जमकर बरस रहे हैं. सैलानी भी बर्फबारी के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

वही, सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व कुल्लू पुलिस भी माइनस तापमान के बीच तैनात है. जगह-जगह पर बर्फबारी के बीच भी पुलिस के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मनाली के सोलंग नाला, कोठी, अटल टनल, पलचान सहित कई अन्य इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. बीते दिनों यहां पर कुछ वाहन भी बर्फ में फंस गए थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके अलावा प्रशासन द्वारा वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. वोल्वो बसों के माध्यम से सैलानियों को पतलीकूहल तक ले जाया जा रहा है. उसके बाद टैक्सी यूनियन और पर्यटन कारोबारी द्वारा निशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई है, ताकि सैलानियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Snowfall In Himachal
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

लाहौल स्पीति की अगर बात करें तो बर्फबारी के चलते यहां तापमान माइनस में चला गया है. जिसकी वजह से पेयजल स्रोत जम गए हैं. ऐसे में लोगों द्वारा जो घरों में पानी जमा किया गया है. वह भी पूरी तरह से जम गया है. स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लाहौल घाटी और मनाली के कई इलाकों में बिजली अभी भी गुल है.

बर्फबारी के बीच भी बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुटे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मनाली के माल रोड की बात करें तो यहां पर सुबह के समय एक देवदार का पेड़ टूट कर गिर गया. जिसके चलते माल रोड के साथ लगती सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. मनाली प्रशासन द्वारा अब पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. सैलानियों ने कहा जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि मनाली में बर्फबारी हो रही है तो, वह परिवार के साथ यहां पर पहुंच गए और उन्हें यहां बर्फ के बीच खेलने का मौका मिला. ऐसे में आने वाले दिनों में वह मनाली के विभिन्न इलाकों का भी रुख करेंगे और परिवार के साथ बर्फ के बीच खेलने का मजा उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड से कम नहीं हिमाचल का नजारा, लाहौल-मनाली बना आइसलैंड, देखिए मनमोहक दृश्य

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद हुई बारिश और बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बनकर आई है. हालांकि, बीते साल दिसंबर माह में क्रिसमस के दौरान सैलानी काफी संख्या में हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद से पर्यटन कारोबार में भी सूखा चल रहा था. ऐसे में फरवरी माह में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते अब आगामी समय में पूरे प्रदेश के पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा. हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी सभी पर्यटन क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है. वहीं, बर्फबारी की चाह में बाहरी राज्यों से सैलानी लगातार जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मौसम भी सैलानियों का साथ दे रहा है और आसमान से बर्फ के सफेद फाहे भी जमकर बरस रहे हैं. सैलानी भी बर्फबारी के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

वही, सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व कुल्लू पुलिस भी माइनस तापमान के बीच तैनात है. जगह-जगह पर बर्फबारी के बीच भी पुलिस के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मनाली के सोलंग नाला, कोठी, अटल टनल, पलचान सहित कई अन्य इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. बीते दिनों यहां पर कुछ वाहन भी बर्फ में फंस गए थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके अलावा प्रशासन द्वारा वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. वोल्वो बसों के माध्यम से सैलानियों को पतलीकूहल तक ले जाया जा रहा है. उसके बाद टैक्सी यूनियन और पर्यटन कारोबारी द्वारा निशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई है, ताकि सैलानियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Snowfall In Himachal
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

लाहौल स्पीति की अगर बात करें तो बर्फबारी के चलते यहां तापमान माइनस में चला गया है. जिसकी वजह से पेयजल स्रोत जम गए हैं. ऐसे में लोगों द्वारा जो घरों में पानी जमा किया गया है. वह भी पूरी तरह से जम गया है. स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लाहौल घाटी और मनाली के कई इलाकों में बिजली अभी भी गुल है.

बर्फबारी के बीच भी बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करने में जुटे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मनाली के माल रोड की बात करें तो यहां पर सुबह के समय एक देवदार का पेड़ टूट कर गिर गया. जिसके चलते माल रोड के साथ लगती सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. मनाली प्रशासन द्वारा अब पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. सैलानियों ने कहा जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला कि मनाली में बर्फबारी हो रही है तो, वह परिवार के साथ यहां पर पहुंच गए और उन्हें यहां बर्फ के बीच खेलने का मौका मिला. ऐसे में आने वाले दिनों में वह मनाली के विभिन्न इलाकों का भी रुख करेंगे और परिवार के साथ बर्फ के बीच खेलने का मजा उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड से कम नहीं हिमाचल का नजारा, लाहौल-मनाली बना आइसलैंड, देखिए मनमोहक दृश्य

Last Updated : Feb 5, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.