ETV Bharat / state

खेतों में पराली जलाने की समस्या होगी खत्म, बायो डिकम्पोजर कैप्सूल फसलों के अवेशष को बना देगा खाद - bio decomposer capsule for parali - BIO DECOMPOSER CAPSULE FOR PARALI

देश के कई राज्यों में हर साल खेतों में फसलें काटने के बाद पराली जलाई जाती है. इससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है. इस समस्या से अब निजात मिल सकेगी. दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान ने पराली से निजात पाने के लिए बायो डिकम्पोजर कैप्सूल तैयार किया है. इसे पानी में घोलकर छिड़काव करने से पराली खाद बन जाती है.

bio decomposer capsule for parali
बायो डिकम्पोजर कैप्सूल फसलों के अवेशष को बना देगा खाद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 7:42 PM IST

इंदौर कृषि कॉलेज के प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी एचएल खपेडिया

इंदौर। हर साल पराली जलाने के कारण लगातार तापमान बढ़ रहा है और खेतों की उर्वरक क्षमता भी लगातार नष्ट हो रही है. इसके अलावा पराली जलने के कारण कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हर साल होती हैं. इसके अलावा पराली के धुएं और कचरे से लगातार प्रदूषण फैलता है, जिसका खामियाजा न केवल किसानों को बल्कि आम नागरिकों और पर्यावरण को भुगतना पड़ रहा है. किसानों की इसी समस्या के मद्देनजर भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा पराली से निजात दिलाने के लिए बायो डिकम्पोजर कैप्सूल का ईजाद किया गया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र से मंगा सकते हैं कैप्सूल

फिलहाल यह कैप्सूल अन्य कंपनियां भी बना रही हैं लेकिन अधिकृत तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर करके ये कैप्सूल मंगाए जा सकते हैं. मध्य प्रदेश में भी इसी समस्या के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा पराली या नरवाई से बचने के लिए अब किसानों को यही सलाह दी जा रही है. फिलहाल प्रदेश भर में रवि सीजन की फसल कट गई है और उसके ठूंट जो खेत में बचे हैं, किसान उसे जला दे रहे हैं. जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता और पर्यावरण को भारी नुकसान होता है. इससे खेतों की नमी और उर्वकता क्षमता नष्ट होती है. जिससे जैविक खेती नहीं हो सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पराली जलाने में पंजाब के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर, दो सालों में दोगुना बढ़े केस, एक्सपर्ट्स की राय- खेत की मिट्टी के लिए नुकसानदायक

पराली जलाने की घटना में 50% तक कमी फिर भी बढ़ा प्रदूषण, किसान नेता बोले- हमें बदनाम न करें

फसलों की ठूंठ बन जाएगी जैविक खाद

फसलों की ठूंठ जलाने से उपजाऊ जमीन भी बंजर होने का खतरा बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र ने कैप्सूल तैयार किया है. इस कैप्सूल को हल्के से खेतों में नमी कर कैप्सूल दवाई के रूप में छिड़काव कर सकते हैं और स्प्रे करने से खेतों के ठूंठ नष्ट होकर खेतों में गिर जाने के बाद ऑर्गेनिक खाद में तब्दील हो जाते हैं. इसमें समय भी बहुत कम लगता है वहीं खेतों में नमी भी बनी रहती है. इंदौर कृषि कॉलेज के प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी एचएल खपेडिया के मुताबिक "परली से मुक्ति के लिए यह कैप्सूल अब सबसे बढ़िया विकल्प है, जो नाममात्र के खर्चे पर मंगाकर पानी में घोलकर परली पर डाला जा सकता है. कुछ ही दिनों में खेतों में मौजूद पराली अपने आप झड़कर खेत में ही मिल जाती है, जो बाद में खाद के रूप में उपयोगी साबित होती है."

इंदौर कृषि कॉलेज के प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी एचएल खपेडिया

इंदौर। हर साल पराली जलाने के कारण लगातार तापमान बढ़ रहा है और खेतों की उर्वरक क्षमता भी लगातार नष्ट हो रही है. इसके अलावा पराली जलने के कारण कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हर साल होती हैं. इसके अलावा पराली के धुएं और कचरे से लगातार प्रदूषण फैलता है, जिसका खामियाजा न केवल किसानों को बल्कि आम नागरिकों और पर्यावरण को भुगतना पड़ रहा है. किसानों की इसी समस्या के मद्देनजर भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा पराली से निजात दिलाने के लिए बायो डिकम्पोजर कैप्सूल का ईजाद किया गया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र से मंगा सकते हैं कैप्सूल

फिलहाल यह कैप्सूल अन्य कंपनियां भी बना रही हैं लेकिन अधिकृत तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की वेबसाइट पर ऑनलाइन आर्डर करके ये कैप्सूल मंगाए जा सकते हैं. मध्य प्रदेश में भी इसी समस्या के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा पराली या नरवाई से बचने के लिए अब किसानों को यही सलाह दी जा रही है. फिलहाल प्रदेश भर में रवि सीजन की फसल कट गई है और उसके ठूंट जो खेत में बचे हैं, किसान उसे जला दे रहे हैं. जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता और पर्यावरण को भारी नुकसान होता है. इससे खेतों की नमी और उर्वकता क्षमता नष्ट होती है. जिससे जैविक खेती नहीं हो सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पराली जलाने में पंजाब के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर, दो सालों में दोगुना बढ़े केस, एक्सपर्ट्स की राय- खेत की मिट्टी के लिए नुकसानदायक

पराली जलाने की घटना में 50% तक कमी फिर भी बढ़ा प्रदूषण, किसान नेता बोले- हमें बदनाम न करें

फसलों की ठूंठ बन जाएगी जैविक खाद

फसलों की ठूंठ जलाने से उपजाऊ जमीन भी बंजर होने का खतरा बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र ने कैप्सूल तैयार किया है. इस कैप्सूल को हल्के से खेतों में नमी कर कैप्सूल दवाई के रूप में छिड़काव कर सकते हैं और स्प्रे करने से खेतों के ठूंठ नष्ट होकर खेतों में गिर जाने के बाद ऑर्गेनिक खाद में तब्दील हो जाते हैं. इसमें समय भी बहुत कम लगता है वहीं खेतों में नमी भी बनी रहती है. इंदौर कृषि कॉलेज के प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी एचएल खपेडिया के मुताबिक "परली से मुक्ति के लिए यह कैप्सूल अब सबसे बढ़िया विकल्प है, जो नाममात्र के खर्चे पर मंगाकर पानी में घोलकर परली पर डाला जा सकता है. कुछ ही दिनों में खेतों में मौजूद पराली अपने आप झड़कर खेत में ही मिल जाती है, जो बाद में खाद के रूप में उपयोगी साबित होती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.