ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 26 जनवरी से प्रो. कबड्डी लीग के मैच, पटना पाइरेट्स टीम पहुंची घर - Pro Kabaddi League

Pro Kabaddi League पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग के मैच खेले जाएंगे. 26 जनवरी से 31 जनवरी तक चार मैच खेले जाएंगे. पटना पाइरेट्स की टीम शनिवार को अपने घर पटना पहुंची. प्रो. कबड्डी लीग के इस सीजन में पटना पाइरेट्स 14 मैचों में छठी जीत दर्ज की है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 10:59 PM IST

पटना: हैदराबाद में शानदार जीत के बाद पटना पाइरेट्स की टीम शनिवार की देर शाम अपने घर लौटी. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 26 से 31 जनवरी तक लीग मैच खेले जाएंगे. 26 जनवरी को बंगाल वारियर्स से, 27 जनवरी को पुनेरी पलटन से, 29 जनवरी को गुजरात जायंटस से और 31 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स से मुकाबला होगा. टीम रविवार से अभ्यास करेगी. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम 14 मैचों में छठी जीत के बाद 37 अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

पटना पाइरेट्स टीम
पटना पाइरेट्स टीम के खिलाड़ी.



तीन साल बाद घर लौटी है टीम: पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन एस राणा ने बताया कि टीम 3 साल बाद मैच खेलने के लिए पटना आई है. पटना की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो 9 में से 8 सीजन में प्लेआफ मैचों में पहुंची थी. लगातार तीन बार खिताब अपने नाम किया था. पटना पाइरेट्स ने सीजन 3, 4 व पांच में चैंपियन का ताज पहना था. पटना पाइरेटस ने अबतक कुल 91 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 71 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 18 मैच ड्रा खेला है.

पटना पाइरेट्स टीम
पटना पाइरेट्स टीम

तीन बार की चैंपियन हैः पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम है. यह एकमात्र टीम है जिसने एक से ज्यादा बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया है. पटना पाइरेट्स तीन बार चैंपियन बनी है. पटना पाइरेट्स के नाम लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है.

खिलाड़िया का स्वागत किया गया.
खिलाड़िया का स्वागत किया गया.



ये हैं पटना पाइरेट्स टीम के सदस्यः नीरज कुमार की कप्तानी में खेल रही पटना पाइरेट्स की टीम में रेडिंग विभाग में सचिन तंवर, मंजीत, सुधाकर, संदीप कुमार, रंजीत नाइक, झेंग चेई चेन, आलराउंडर-अंकित, बाबू एम डैनियल,ओधि आम्बो, रोहित, मनीष व नवीन, डिफेंडर- मनीष, नवीन शर्मा, ज्यागराजन, युवराज, अभिनंद और दीपक कुमार. कोच—नरेंद्र कुमार रेढू है.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर, प्रो कबड्डी लीग की 'पटना पाइरेट्स' को प्रायोजित करने को हरी झंडी

इसे भी पढ़ेंः Pro Kabaddi 2022: पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को हराया, सीधे पहुंची सेमीफाइनल

पटना: हैदराबाद में शानदार जीत के बाद पटना पाइरेट्स की टीम शनिवार की देर शाम अपने घर लौटी. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 26 से 31 जनवरी तक लीग मैच खेले जाएंगे. 26 जनवरी को बंगाल वारियर्स से, 27 जनवरी को पुनेरी पलटन से, 29 जनवरी को गुजरात जायंटस से और 31 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स से मुकाबला होगा. टीम रविवार से अभ्यास करेगी. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम 14 मैचों में छठी जीत के बाद 37 अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

पटना पाइरेट्स टीम
पटना पाइरेट्स टीम के खिलाड़ी.



तीन साल बाद घर लौटी है टीम: पटना पाइरेट्स के सीईओ पवन एस राणा ने बताया कि टीम 3 साल बाद मैच खेलने के लिए पटना आई है. पटना की टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो 9 में से 8 सीजन में प्लेआफ मैचों में पहुंची थी. लगातार तीन बार खिताब अपने नाम किया था. पटना पाइरेट्स ने सीजन 3, 4 व पांच में चैंपियन का ताज पहना था. पटना पाइरेटस ने अबतक कुल 91 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 71 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 18 मैच ड्रा खेला है.

पटना पाइरेट्स टीम
पटना पाइरेट्स टीम

तीन बार की चैंपियन हैः पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम है. यह एकमात्र टीम है जिसने एक से ज्यादा बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया है. पटना पाइरेट्स तीन बार चैंपियन बनी है. पटना पाइरेट्स के नाम लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है.

खिलाड़िया का स्वागत किया गया.
खिलाड़िया का स्वागत किया गया.



ये हैं पटना पाइरेट्स टीम के सदस्यः नीरज कुमार की कप्तानी में खेल रही पटना पाइरेट्स की टीम में रेडिंग विभाग में सचिन तंवर, मंजीत, सुधाकर, संदीप कुमार, रंजीत नाइक, झेंग चेई चेन, आलराउंडर-अंकित, बाबू एम डैनियल,ओधि आम्बो, रोहित, मनीष व नवीन, डिफेंडर- मनीष, नवीन शर्मा, ज्यागराजन, युवराज, अभिनंद और दीपक कुमार. कोच—नरेंद्र कुमार रेढू है.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स.
इसे भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर, प्रो कबड्डी लीग की 'पटना पाइरेट्स' को प्रायोजित करने को हरी झंडी

इसे भी पढ़ेंः Pro Kabaddi 2022: पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को हराया, सीधे पहुंची सेमीफाइनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.