रामनगर/हरिद्वार: उत्तराखंड में वोटिंग को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है. लिहाजा, स्टार प्रचारक मैदान में उतर अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल यानी 13 अप्रैल को चुनाव को धार देने रामनगर और रुड़की पहुंच रही हैं. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं, उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है.
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज रुड़की में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जनसभा स्थल का जायजा लिया. सह प्रभारी दीपिका पांडे और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने रामनगर के पीरूमदार पहुंचकर प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण किया.
ये रहेगा प्रियंका का कार्यक्रम: प्रियंका गांधी सुबह 11:15 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. उसके बाद पीरूमदाआ रामनगर के लिए रवाना होंगी. जनसभा स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद दोपहर एक बजे के आसपास प्रियंका गांधी रामनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद रुड़की के लिए रवाना हो जाएंगी. रुड़की के डीएवी कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 3 बजे प्रियंका गांधी हरिद्वार लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद प्रियंका रुड़की से जौलीग्रांट पहुंचेंगी. जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
प्रियंका गांधी को सुनने को लेकर लोगों में क्रेज: बता दें कि रामनगर के रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज में प्रियंका गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. जिसको लेकर कांग्रेसी दम खम से तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने सभास्थल पहुंचकर कांग्रेस नेताओं से बात की ओर तैयारियों के बारे में जानकारी ली. कांग्रेसियों का कहना है कि प्रियंका गांधी को सुनने को लेकर लोगों में क्रेज है. 10 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है. जो एक ऐतिहासिक रैली रहेगी.
प्रियंका गांधी की जनसभा लाएगी परिवर्तन की लहर: ईटीवी भारत से बातचीत में रामनगर के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि अकेले रामनगर क्षेत्र से ही दस हजार से ज्यादा भीड़ एकत्रित होगी. जो प्रियंका गांधी को सुनने पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी के जन विरोधी कार्यों को बता रहे हैं. आज आजादी के बाद महंगाई चरम सीमा पर है. इसके साथ ही बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. प्रियंका गांधी की जनसभा शत प्रतिशत परिवर्तन की लहर लेकर आएगी.
गौर हो कि प्रियंका गांधी की उत्तराखंड में यह पहली जनसभा होने जा रही है. जिसकी तैयारियों में पिरूमदारा के किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड को सजाया जा रहा है. प्रियंका गांधी कल सुबह फ्लाइट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जिसके बाद पंतनगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रामनगर पहुंचकर सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच जनसभा को संबोधित करेंगी. जिसको लेकर कांग्रेसियों में उत्साह देखा जा रहा है.
रुड़की में तैयारियों की समीक्षा कर लौटीं कुमारी शैलजा: रुड़की में प्रियंका गांधी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा कर लौटीं कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विदेश से काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही थी, लेकिन इन 10 सालों में कुछ भी नहीं किया. जिन पर बीजेपी भ्रष्टाचारी कहकर उंगली उठाते थे, आज उनको ही गले लगा रहे हैं. बीजेपी में वाशिंग मशीन लगा ली है. जिसमें डुबकी लगाओ और पवित्र हो जाओ. अगर उत्तराखंड की बात करें तो एक बड़ा मुद्दा अंकिता भंडारी है. प्रधानमंत्री जहां एक ओर महिलाओं को मान सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन अंकिता भंडारी पर कुछ नहीं बोलते हैं.
वहीं, चुनाव प्रचार समिति के संयोजक प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम कर रही है. आमजन बीजेपी के जुमलों से त्रस्त है, किसान व नौजवान नाराज हैं. आमजन महंगाई से त्रस्त है. भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन चुनावी बॉन्ड ने असलियत खोलने क्या काम किया है. बीजेपी के चेहरे से नकाब हटाने का काम किया है. इस बार लोगों ने बदलाव का मन बनाया है. निश्चित तौर पर पांचों लोकसभा सीट कांग्रेस जीतने जा रही है. क्योंकि, लोग बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरा पहचान चुके हैं.
त्रिवेंद्र रावत रावत के वायरल वीडियो पर कसा तंज: वहीं, मोदी की सभा में त्रिवेंद्र रावत के सोने के वायरल वीडियो पर उनका कहना है कि, वो जब मुख्यमंत्री थे, तब भी सोते रहे. अब सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं, तब भी सो रहे हैं. अगर गलती से सांसद बन गए तो फिर भी सोते रहेंगे. ऐसे में सोते हुए आदमी से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें-
- 13 अप्रैल को हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, उसी दिन रामनगर में प्रियंका गांधी की रैली
- 13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी, रामनगर, रुड़की में करेंगी जनसभाएं, प्रचार को देंगी 'धार'
- कांग्रेस के 'सितारों' ने जमीन पर उतरने में कर दी देर! BJP के फायर ब्रांड नेताओं की तैनात है फौज, हरदा पुत्र मोह में फंसे