ETV Bharat / state

"आदर्श नेताओं की राह पर चले रहे विक्रमादित्य, सांसद बनने पर भी निभाएंगे जिम्मेवारी" - Priyanka Gandhi in Kullu - PRIYANKA GANDHI IN KULLU

Priyanka Gandhi Kullu Rally: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में प्रियंका गांधी ने कुल्लू में न्याय संकल्प रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा देश ने हिमाचल से सभ्य राजनीति सिखी है.

Priyanka Gandhi Rally in kullu
कुल्लू में कांग्रेस की न्याय संकल्प रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 4:42 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने कहा कुल्लू व मनाली से जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी का विशेष प्रेम था और मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. यहां की सुंदरता ने मेरा मन मोह लिया है.

हिमाचल से देश ने सिखी सभ्य राजनीति:

हिमाचल प्रदेश की सभ्यता और सुंदरता से देश की राजनीति ने बहुत कुछ सीखा है. सभ्य राजनीति की जब बात होती है तो स्वर्गीय वाईएस परमार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बात होती है क्योंकि उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीति की और प्रदेश की समस्याओं को समझा. उन्होंने कहा लोगों के जनजीवन में कैसे तरक्की लाई जाए यही उनके जीवन का मकसद रहा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आदर्श नेताओं के पथ पर चल रहे विक्रमादित्य:

प्रियंका गांधी ने कहा विक्रमादित्य सिंह आज भी उन्हीं नेताओं के आदर्श पर चल रहे हैं. जब प्रदेश में आपदा आई और सरकार को गिराने का प्रयास किया गया तो विक्रमादित्य सिंह ने अपनी जिम्मेवारी निभाई और कभी पीछे नहीं हटे. विक्रमादित्य सिंह सांसद बनकर भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे.

पर्यटन को देंगे बढ़ावा:

प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल में पर्यटन का काम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आने से शुरू हुआ था और हिमाचल की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली. आगामी समय में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाया जाएगा. आज देश के 70 करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. यह सब भाजपा की गलत नीतियों के कारण हुआ क्योंकि पीएम मोदी की गलत नीतियों ने छोटे कारोबार को काफी नुकसान पहुंचाया. पर्यटन का कारोबार भी जीएसटी के कारण प्रभावित हुआ है. कोरोना महामारी के कारण पर्यटन को नुकसान हुआ तो पीएम मोदी ने राहत देने की बजाय जीएसटी शुरू कर दिया जिस कारण पर्यटन का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ.

आज पीएम मोदी अपने दोस्तों को देश की संपत्ति बेचने में लगे हुए हैं जिस कारण केंद्र सरकार के कई उद्यम बंद हुए और देश में बेरोजगारी बढ़ गई. देश में सबसे अधिक कोल्ड स्टोरेज अडानी के हैं और आज सेब का दाम मनमानी से तय किया जा रहा है. पीएम मोदी ने बाहरी देशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क कम किया और बागवानी तथा कृषि उपकरणों पर टैक्स बढ़ाया है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों से केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिल रहा है.

BJP की गलत नीतियों से बढ़ा रोजगार:

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर बेरोजगार युवाओं की लाइन लगा दी है और अगर अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का भी दर्जा नहीं मिल पाएगा. आज हिमाचल में पुरानी पेंशन लागू की गई है लेकिन केंद्र सरकार उसमें भी खलल डाल रही है. भाजपा की गलत नीतियों से युवाओं का स्वरोजगार भी प्रभावित हो रहा है. युवा अग्निवीर योजना आने के बाद भर्ती होने से इनकार कर रहा है.

प्रियंका गांधी ने बताया इंडी गठबंधन का रोडमैप:

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को लाहौल स्पीति से 1500 रुपये देने की शुरुआत की लेकिन भाजपा उसमें भी खलल डाल रही है. चुनाव खत्म होने के बाद सभी महिलाओं को यह राशि दी जाएगी. केंद्र में अगर कांग्रेस सरकार आती है तो 50 प्रतिशत रोजगार महिलाओं को दिया जाएगा और केंद्र से इसके लिए 50 प्रतिशत राशि दी जाएगी. देश की संपत्ति आम जनता को लाभ देने में प्रयोग में लाई जाएगी और कृषि उपकरणों से जीएसटी को खत्म किया जाएगा. कृषि उपज का सही दाम मिलने के लिए कानूनी अधिकार बनाया जाएगा. मौसम के कारण कोई फसल खराब होती है तो एक महीने के अंदर किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा देश में बेरोजगार युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी और केंद्र में सरकार आने पर 5 हजार करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड दिया जाएगा. मजदूरों के लिए कानून बनाया जाएगा और उन्हें 400 रुपये दिहाड़ी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही कुल्लू में मेडिकल कॉलेज को खोला जाएगा.

चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने एक बार फिर कंगना रनौत पर हमला बोला उन्होंने कहा मोहतरमा ने मुझसे सवाल किया कि मंडी में कांग्रेस सरकार ने क्या काम करवाए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा जो आईआईटी मंडी में स्थापित है उसे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के प्रयासों से बनाया गया. नेरचौक का मेडिकल कॉलेज भी कांग्रेस सरकार द्वारा लाया गया.

विक्रमादित्य ने मंडी संसदीय क्षेत्र का बताया रोडमैप:

जिला कुल्लू में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा भुभु जोत और जलोड़ी टनल के कार्य को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा. मंडी शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र में कोई भी आवारा पशु सड़क पर नजर नहीं आएगा. इसके अलावा ब्यास नदी के तटीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से हल किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कुल्लू आ रहे हैं तो जनता इस बात का जबाव चाहती है कि कंगना के खानपान पर जो बातें बाहर आ रही हैं उस पर भाजपा का क्या कहना है. भाजपा हिंदुत्व की बात करती है लेकिन हमें किसी से हिंदुत्व का प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कल से शराब के ठेके रहेंगे बंद, 48 घंटे तक ड्राई डे

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने कहा कुल्लू व मनाली से जवाहर लाल नेहरू व इंदिरा गांधी का विशेष प्रेम था और मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. यहां की सुंदरता ने मेरा मन मोह लिया है.

हिमाचल से देश ने सिखी सभ्य राजनीति:

हिमाचल प्रदेश की सभ्यता और सुंदरता से देश की राजनीति ने बहुत कुछ सीखा है. सभ्य राजनीति की जब बात होती है तो स्वर्गीय वाईएस परमार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बात होती है क्योंकि उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीति की और प्रदेश की समस्याओं को समझा. उन्होंने कहा लोगों के जनजीवन में कैसे तरक्की लाई जाए यही उनके जीवन का मकसद रहा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आदर्श नेताओं के पथ पर चल रहे विक्रमादित्य:

प्रियंका गांधी ने कहा विक्रमादित्य सिंह आज भी उन्हीं नेताओं के आदर्श पर चल रहे हैं. जब प्रदेश में आपदा आई और सरकार को गिराने का प्रयास किया गया तो विक्रमादित्य सिंह ने अपनी जिम्मेवारी निभाई और कभी पीछे नहीं हटे. विक्रमादित्य सिंह सांसद बनकर भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे.

पर्यटन को देंगे बढ़ावा:

प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल में पर्यटन का काम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आने से शुरू हुआ था और हिमाचल की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली. आगामी समय में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाया जाएगा. आज देश के 70 करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. यह सब भाजपा की गलत नीतियों के कारण हुआ क्योंकि पीएम मोदी की गलत नीतियों ने छोटे कारोबार को काफी नुकसान पहुंचाया. पर्यटन का कारोबार भी जीएसटी के कारण प्रभावित हुआ है. कोरोना महामारी के कारण पर्यटन को नुकसान हुआ तो पीएम मोदी ने राहत देने की बजाय जीएसटी शुरू कर दिया जिस कारण पर्यटन का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ.

आज पीएम मोदी अपने दोस्तों को देश की संपत्ति बेचने में लगे हुए हैं जिस कारण केंद्र सरकार के कई उद्यम बंद हुए और देश में बेरोजगारी बढ़ गई. देश में सबसे अधिक कोल्ड स्टोरेज अडानी के हैं और आज सेब का दाम मनमानी से तय किया जा रहा है. पीएम मोदी ने बाहरी देशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क कम किया और बागवानी तथा कृषि उपकरणों पर टैक्स बढ़ाया है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों से केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिल रहा है.

BJP की गलत नीतियों से बढ़ा रोजगार:

केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर बेरोजगार युवाओं की लाइन लगा दी है और अगर अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का भी दर्जा नहीं मिल पाएगा. आज हिमाचल में पुरानी पेंशन लागू की गई है लेकिन केंद्र सरकार उसमें भी खलल डाल रही है. भाजपा की गलत नीतियों से युवाओं का स्वरोजगार भी प्रभावित हो रहा है. युवा अग्निवीर योजना आने के बाद भर्ती होने से इनकार कर रहा है.

प्रियंका गांधी ने बताया इंडी गठबंधन का रोडमैप:

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को लाहौल स्पीति से 1500 रुपये देने की शुरुआत की लेकिन भाजपा उसमें भी खलल डाल रही है. चुनाव खत्म होने के बाद सभी महिलाओं को यह राशि दी जाएगी. केंद्र में अगर कांग्रेस सरकार आती है तो 50 प्रतिशत रोजगार महिलाओं को दिया जाएगा और केंद्र से इसके लिए 50 प्रतिशत राशि दी जाएगी. देश की संपत्ति आम जनता को लाभ देने में प्रयोग में लाई जाएगी और कृषि उपकरणों से जीएसटी को खत्म किया जाएगा. कृषि उपज का सही दाम मिलने के लिए कानूनी अधिकार बनाया जाएगा. मौसम के कारण कोई फसल खराब होती है तो एक महीने के अंदर किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा देश में बेरोजगार युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी और केंद्र में सरकार आने पर 5 हजार करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड दिया जाएगा. मजदूरों के लिए कानून बनाया जाएगा और उन्हें 400 रुपये दिहाड़ी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही कुल्लू में मेडिकल कॉलेज को खोला जाएगा.

चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने एक बार फिर कंगना रनौत पर हमला बोला उन्होंने कहा मोहतरमा ने मुझसे सवाल किया कि मंडी में कांग्रेस सरकार ने क्या काम करवाए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा जो आईआईटी मंडी में स्थापित है उसे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के प्रयासों से बनाया गया. नेरचौक का मेडिकल कॉलेज भी कांग्रेस सरकार द्वारा लाया गया.

विक्रमादित्य ने मंडी संसदीय क्षेत्र का बताया रोडमैप:

जिला कुल्लू में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा भुभु जोत और जलोड़ी टनल के कार्य को भी जल्द पूरा करवाया जाएगा. मंडी शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र में कोई भी आवारा पशु सड़क पर नजर नहीं आएगा. इसके अलावा ब्यास नदी के तटीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से हल किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कुल्लू आ रहे हैं तो जनता इस बात का जबाव चाहती है कि कंगना के खानपान पर जो बातें बाहर आ रही हैं उस पर भाजपा का क्या कहना है. भाजपा हिंदुत्व की बात करती है लेकिन हमें किसी से हिंदुत्व का प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कल से शराब के ठेके रहेंगे बंद, 48 घंटे तक ड्राई डे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.