ETV Bharat / state

नूंह जेल में बंद दो बंदियों की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला - Prisoners die in Nuh jail - PRISONERS DIE IN NUH JAIL

Prisoners die in Nuh jail: नूंह जिले की जेल में बंद दो बंदियों की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने जेल अधिकारियों पर दोनों युवकों की हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 2, 2024, 2:16 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की जेल में बंद दो बंदियों की मौत हो गई. जेल प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि बंदियों ने आत्महत्या की है. जबकि परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में रखवा दिया है. जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का पता चल पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

नूंह जेल में बंदियों की मौत: वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदियों की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने कहा कि अगर जेल प्रशासन ने वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया. तो हम शव लेने से इंकार कर देंगे. परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक नूंह के रणसीका गांव का राजपाल (उम्र 23 साल) गत 30 जून से जिला कारागार नूंह में बंद था.

जेल अधिकारियों पर हत्या का आरोप: राजपाल पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत पिनगवां थाने में मामला दर्ज था. दूसरे बंदी का नाम नारायण (उम्र 22 साल) था. जो खलीलपुर तिजारा गांव का निवासी था. दोनों की अचानक मौत से परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जेल प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी में रखवा दिया है. इससे पहले भी जेल प्रशासन पर बंदियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं.

जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या: हत्यारों ने गर्दन और पेट पर चाकू से दर्जनभर किए वार, मामला दर्ज - Youth murdered in Sonipat

ये भी पढ़ें- मम्मी-डैडी को सावधान करने वाली ख़बर, गुरुग्राम में नाबालिग का घर में हो गया मर्डर - Murder of Minor in Gurugram

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की जेल में बंद दो बंदियों की मौत हो गई. जेल प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि बंदियों ने आत्महत्या की है. जबकि परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में रखवा दिया है. जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का पता चल पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

नूंह जेल में बंदियों की मौत: वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदियों की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने कहा कि अगर जेल प्रशासन ने वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया. तो हम शव लेने से इंकार कर देंगे. परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक नूंह के रणसीका गांव का राजपाल (उम्र 23 साल) गत 30 जून से जिला कारागार नूंह में बंद था.

जेल अधिकारियों पर हत्या का आरोप: राजपाल पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत पिनगवां थाने में मामला दर्ज था. दूसरे बंदी का नाम नारायण (उम्र 22 साल) था. जो खलीलपुर तिजारा गांव का निवासी था. दोनों की अचानक मौत से परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जेल प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूंह सीएचसी में रखवा दिया है. इससे पहले भी जेल प्रशासन पर बंदियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगते रहे हैं.

जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या: हत्यारों ने गर्दन और पेट पर चाकू से दर्जनभर किए वार, मामला दर्ज - Youth murdered in Sonipat

ये भी पढ़ें- मम्मी-डैडी को सावधान करने वाली ख़बर, गुरुग्राम में नाबालिग का घर में हो गया मर्डर - Murder of Minor in Gurugram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.