समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक कैदी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में काफी आक्रोशित है. उन्होंने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
गिरफ्तारी के 2 घंटे बाद मौत: मिली जानकारी के अनुसार, सरायरंजन थाना क्षेत्र का झखरा निवासी भगवान झा उर्फ टूना झा के खिलाफ जिला न्यायालय से लाल वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद सरायरंजन थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात टूना झा को गिरफ्तार किया. लेकिन पुलिस अभिरक्षा में ही टूना झा की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी के 2 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप: इधर, परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी. जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई थी. परिजनों के अनुसार मृतक पहले से बीमार नहीं था. पुलिस उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार कर ले गई, इसकी भी जानकारी परिजनों को नहीं थी. बाद में पुलिस में मृत कैदी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
गिरफ्तारी के 2 घंटे बाद मौत: इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि कोर्ट द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद सराय रंजन थाने की पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस हिरासत में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया. बाद में वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
"कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया गया है. आवेदन की जांच कराई जा रही है. फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी." - संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी, समस्तीपुर
इसे भी पढ़े- पटना में शराब के साथ पकड़े गये युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप