झांसी: जिला जेल में 48 घंटे में दूसरे कैदी की मौत हो गई. अफीम की खेती के आरोप में बंद 86 वर्षीय रामसिंह कई दिनों से बीमार चल रहा था. झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जेल और पुलिस प्रशासन कार्रवाई में लगा हुआ है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
झांसी जिला कारागार में सोमवार एक कैदी ने सजा मिलने से पहले ही जेल में आत्महत्या कर ली थी. वहीं, मंगलावर की रात दूसरे कैदी की भी जेल में मौत हो गई. जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया, कि 86 वर्षीय रामसिंह पुत्र पन्नालाल को इसी साल मार्च में जेल भेजा गया था. डेढ़ साल पहले बबीना थाना इलाके के खजराहा बुजुर्ग में अफीम की खेती में उनको आरोपी बनाया गया था.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद की जेल में कैदी की मौत का मामला, पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
मार्च 2024 को उनको गिरफ्तार कर जेल लाया गया था. रामसिंह जबसे जेल आए थे, तब ही से उनको सांस की बीमारी थी. उम्रदराज होने के कारण वह काफी कमजोर थे. चल फिर भी नहीं पाते थे. जेल स्टाफ उनकी देखरेख किया करता था. पिछले एक सप्ताह से वह ज्यादा बीमार थे. जेल अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़े-जिला जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप