ETV Bharat / state

जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप - Barmer district jail

Prisoner died in Jail, बाड़मेर में जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. प्रशासन का कहना है कि मामले में न्यायिक जांच की जाएगी.

बाड़मेर जिला कारागार
बाड़मेर जिला कारागार (Etv Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 3:19 PM IST

जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत. (Etv Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला कारागृह में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. कैदी की मौत के बाद जिला कारागृह प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कारागृह पहुंचे और जेल प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी जुटाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक कैदी के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग कारागृह के बाहर जुट गए. मामले में न्यायिक जांच की प्रकिया शुरू की गई है.

11 माह से जेल में था आरोपी : जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि चौहटन थाना में दर्ज हत्या के मामले में जयसिंह 23 जून 2023 से जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में था. जानकारी मिली है कि जयसिंह 5-7 दिन से बीमार था. नियमानुसार इस मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी. पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर पहुंच गए थे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मृतक के परिजनों से समझाइश कर रहे हैं.

पढे़ं. जेल में पिटाई से हुई कैदी की मौत, 3 कर्मचारियों के खिलाफ चलेगा केस , सीआईडी करेगी जांच

परिजनों ने लगाए ये आरोप : जिला कारागृह प्रशासन का कहना है कि कैदी को चिकन पॉक्स हुआ था. वहीं, परिजनों का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से बीमार था, लेकिन जेल प्रशासन ने उसका समय पर इलाज नहीं करवाया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. पूर्व सरपंच सवाईसिंह ने बताया कि जयसिंह पुत्र कमलसिंह (25) की मौत की सूचना मिली है. अगर जयसिंह बीमार था तो जेल प्रशासन परिजनों को सूचना देता.

करवाई जाएगी जांच : कैदी की मौत की सूचना पर जिला कलेक्टर निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, एसडीएम समुद्र सिंह भाटी और आलाधिकारी ने जिला कारागृह पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक के शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि कैदी की मौत के मामले में नियमानुसार न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जिला कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत. (Etv Bharat Barmer)

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला कारागृह में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. कैदी की मौत के बाद जिला कारागृह प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कारागृह पहुंचे और जेल प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी जुटाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक कैदी के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग कारागृह के बाहर जुट गए. मामले में न्यायिक जांच की प्रकिया शुरू की गई है.

11 माह से जेल में था आरोपी : जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि चौहटन थाना में दर्ज हत्या के मामले में जयसिंह 23 जून 2023 से जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में था. जानकारी मिली है कि जयसिंह 5-7 दिन से बीमार था. नियमानुसार इस मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी. पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर पहुंच गए थे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मृतक के परिजनों से समझाइश कर रहे हैं.

पढे़ं. जेल में पिटाई से हुई कैदी की मौत, 3 कर्मचारियों के खिलाफ चलेगा केस , सीआईडी करेगी जांच

परिजनों ने लगाए ये आरोप : जिला कारागृह प्रशासन का कहना है कि कैदी को चिकन पॉक्स हुआ था. वहीं, परिजनों का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से बीमार था, लेकिन जेल प्रशासन ने उसका समय पर इलाज नहीं करवाया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. पूर्व सरपंच सवाईसिंह ने बताया कि जयसिंह पुत्र कमलसिंह (25) की मौत की सूचना मिली है. अगर जयसिंह बीमार था तो जेल प्रशासन परिजनों को सूचना देता.

करवाई जाएगी जांच : कैदी की मौत की सूचना पर जिला कलेक्टर निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, एसडीएम समुद्र सिंह भाटी और आलाधिकारी ने जिला कारागृह पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक के शव को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि कैदी की मौत के मामले में नियमानुसार न्यायिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.