अजमेर. राजस्थान की सबसे सुरक्षित जेल में शुमार अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में हत्या के मामले में आजीवन करावास की सजा काट रहे कैदी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जेल में कैद हार्डकोर अपराधियों ने पत्थर और खाने के बर्तन से कैदी पर हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जेल में ही घायल कैदी का प्राथमिक उपचार चिकित्सक की उपस्थिति में किया गया है. मामले में जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटू लाल ने बताया कि हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइन थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस को दी रिपोर्ट के मुताबिक चूरू जिले के निवासी रमेश पर अन्य कैदी रोहित राठौड, रोनी सिंह और कपिल शर्मा ने मंगलवार को हमला करके उसे घायल कर दिया. कैदी पर हमला होते ही जेल में मौजूद प्रहरियों ने हमलावर कैदियों को काबू में कर लिया. हाई सिक्योरिटी जेल में ही मौजूद चिकित्सक की उपस्थिति में घायल कैदी रमेश का इलाज हुआ है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल प्रशासन की ओर से मिली शिकायत को दर्ज कर लिया है.
पढ़ें : Attack in Dholpur Jail : वर्चस्व की लड़ाई में डकैत मुकेश गैंग के गुर्गों ने कैदी पर किया हमला
हत्या के मामले में सजा भुगत रहा है कैदी : जेल में कैद रमेश हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. वहीं, गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड़ और रोनी सिंह हाई सिक्योरिटी जेल में कैद हैं. तीसरा आरोपी कपिल शर्मा पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है. प्रकरण में पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हाई सिक्योरिटी जेल में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल : हाई सिक्योरिटी जेल में कई गैंगस्टर और हार्डकोर अपराधी कैद हैं. इन हार्डकोर अपराधियों को अलग-अलग सेल में रखा जाता है. दिन के समय कुछ घंटे के लिए इन्हें बाहर छोड़ा जाता है. यह हमला मंगलवार को कैदियों को मिलने वाली छूट के दौरान हुआ है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.