ETV Bharat / state

रिवरफ्रंट और सिटी पार्क के शेष बचे कामों का होगा रिव्यू, केडीए के लिए राज्य सरकार से मांगेंगे स्टॉफ: टी रविकांत - Review Meeting

Review Meeting Regarding Heat Wave, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत सोमवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने पूरे शहर में कई जगह पर दौरा किया और गर्मी से निजात के बिना निर्देश दिए.

Review Meeting Regarding Heat Wave
हीट वेव को लेकर समीक्षा बैठक (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 8:53 PM IST

प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत (ETV Bharat Kota)

कोटा. जिले के प्रभारी और स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत सोमवार को कोटा दौरे पर रहे, चहां उन्होंने पूरे शहर में कई जगह पर दौरा किया और गर्मी से निजात के बिना निर्देश दिए. इसके बाद ही पहले राज्य सरकार के निर्देश पर हीट वेव को लेकर समीक्षा बैठक ली. साथ ही पानी बिजली से लेकर हर मुद्दे पर उन्होंने अधिकारियों को खींचा और साफ कहा है कि किसी भी तरह की हीट वेव के दौरान लोगों को समस्या नहीं आनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने नगरी विकास विभाग के अधीन आने वाली यूआईटी कोटा और नगर निगम को भी राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए.

टी. रविकांत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने मीटिंग नगर निगम और यूआईटी के मुद्दों पर अलग से ली थी. इसमें कहा गया है कि राजस्व को बढ़ाया जाए, ताकि नए-नए प्रोजेक्ट कोटा में लाया जा सके. शहरी संबंधित एजेंसी नगर निगम, यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की मौजूदगी में हुई थी. इसमें समन्वय बढ़कर काम करने के लिए निर्देश दिए. इसके अवैध खनन, ड्रग, बिजली, पानी समेत कई मुद्दों को लेकर भी पुलिस सहित अन्यबसभी विभागों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें : एनजीटी ने चंबल रिवरफ्रंट के निर्माण को ठहराया सही, यूआईटी कोटा के अधिकारियों ने ली राहत की सांस

कोटा सिटी पार्क और रिवरफ्रंट पर कई स्ट्रक्चर अधूरे हैं. इस सवाल के जवाब पर टी. रविकांत ने कहा कि यूआईटी के पास रिसोर्स कितने हैं और हम आगे क्या काम कर सकते हैं, इसका पूरा रिव्यू किया जाएगा. यह सब आचार संहिता के बाद ही होगा. मैं यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों को यह भी कह कर आया हूं कि नए नए क्या-क्या प्रोजेक्ट कोटा में ले जा सकते हैं. इस संबंध में भी तैयारी की जाए. उन प्रोजेक्ट की पूरी सूची बनाई जाए.

कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी पर टी. रविकांत ने कहा कि इसका पूरा नोटिफिकेशन आ गया है. इसके लिए सबसे पहले राज्य सरकार से मैन पावर की आवश्यकता है, यह मांग भी कार्मिक विभाग से की जाएगी. आचार संहिता के बाद ही यह काम होगा.

निगम को स्थानांतरित कॉलोनी में निगम और हाउसिंग बोर्ड निभाई पूरी लायबिलिटी : नगर निगम को हस्तांतरित कॉलोनियों में अतिक्रमण, बिजली, पानी व कचरा निस्तारण की समस्याओं से आम लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं. आवासन मंडल व यूआईटी को नगर निगम को हस्तांतरित कॉलोनी की पूरी लायबिलिटी निभाने के बाद रेवेन्यू का ट्रांसफर भी करने के निर्देश दिए हैं. यह पूरी पारदर्शिता व भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के रोडमेप के साथ करने को कहा गया है. बैठक में दशहरा मैदान फेज-2 के विकास, इंदिरा विहार व राजीव गांधी नगर में जलापूर्ति सिस्टम, अभय कमांड के अपग्रेडेशन, सिटी बस डिपो के लिए भूमि आवंटन, ठोस कचरा निस्तारण, मानसून से पहले नालों की सफाई पर भी चर्चा की गई.

प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत (ETV Bharat Kota)

कोटा. जिले के प्रभारी और स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत सोमवार को कोटा दौरे पर रहे, चहां उन्होंने पूरे शहर में कई जगह पर दौरा किया और गर्मी से निजात के बिना निर्देश दिए. इसके बाद ही पहले राज्य सरकार के निर्देश पर हीट वेव को लेकर समीक्षा बैठक ली. साथ ही पानी बिजली से लेकर हर मुद्दे पर उन्होंने अधिकारियों को खींचा और साफ कहा है कि किसी भी तरह की हीट वेव के दौरान लोगों को समस्या नहीं आनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने नगरी विकास विभाग के अधीन आने वाली यूआईटी कोटा और नगर निगम को भी राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए.

टी. रविकांत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने मीटिंग नगर निगम और यूआईटी के मुद्दों पर अलग से ली थी. इसमें कहा गया है कि राजस्व को बढ़ाया जाए, ताकि नए-नए प्रोजेक्ट कोटा में लाया जा सके. शहरी संबंधित एजेंसी नगर निगम, यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की मौजूदगी में हुई थी. इसमें समन्वय बढ़कर काम करने के लिए निर्देश दिए. इसके अवैध खनन, ड्रग, बिजली, पानी समेत कई मुद्दों को लेकर भी पुलिस सहित अन्यबसभी विभागों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें : एनजीटी ने चंबल रिवरफ्रंट के निर्माण को ठहराया सही, यूआईटी कोटा के अधिकारियों ने ली राहत की सांस

कोटा सिटी पार्क और रिवरफ्रंट पर कई स्ट्रक्चर अधूरे हैं. इस सवाल के जवाब पर टी. रविकांत ने कहा कि यूआईटी के पास रिसोर्स कितने हैं और हम आगे क्या काम कर सकते हैं, इसका पूरा रिव्यू किया जाएगा. यह सब आचार संहिता के बाद ही होगा. मैं यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों को यह भी कह कर आया हूं कि नए नए क्या-क्या प्रोजेक्ट कोटा में ले जा सकते हैं. इस संबंध में भी तैयारी की जाए. उन प्रोजेक्ट की पूरी सूची बनाई जाए.

कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी पर टी. रविकांत ने कहा कि इसका पूरा नोटिफिकेशन आ गया है. इसके लिए सबसे पहले राज्य सरकार से मैन पावर की आवश्यकता है, यह मांग भी कार्मिक विभाग से की जाएगी. आचार संहिता के बाद ही यह काम होगा.

निगम को स्थानांतरित कॉलोनी में निगम और हाउसिंग बोर्ड निभाई पूरी लायबिलिटी : नगर निगम को हस्तांतरित कॉलोनियों में अतिक्रमण, बिजली, पानी व कचरा निस्तारण की समस्याओं से आम लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं. आवासन मंडल व यूआईटी को नगर निगम को हस्तांतरित कॉलोनी की पूरी लायबिलिटी निभाने के बाद रेवेन्यू का ट्रांसफर भी करने के निर्देश दिए हैं. यह पूरी पारदर्शिता व भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के रोडमेप के साथ करने को कहा गया है. बैठक में दशहरा मैदान फेज-2 के विकास, इंदिरा विहार व राजीव गांधी नगर में जलापूर्ति सिस्टम, अभय कमांड के अपग्रेडेशन, सिटी बस डिपो के लिए भूमि आवंटन, ठोस कचरा निस्तारण, मानसून से पहले नालों की सफाई पर भी चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.