ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में क्यों हो रहा है हंगामा? प्रिंसिपल और छात्र एक दूसरे पर लगा रहे हैं कई आरोप - MEDINIRAI MEDICAL COLLEGE

पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में छात्रों का हंगामा जारी है. छात्र और प्रिंसिपल एक-दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं.

Medinirai Medical College
बैठक के दौरान अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 8:13 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 9:10 PM IST

पलामू: जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में प्रशासनिक छापेमारी के बाद हंगामा जारी है. प्रशासनिक छापेमारी में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से शराब की बोतलें समेत कई सामान बरामद किए गए. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक टीम और प्राचार्य को बंधक बना लिया. छापेमारी के लगातार दूसरे दिन भी छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को बंधक बना लिया और नारेबाजी की है.

छात्र और प्राचार्य एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि सोमवार की देर शाम सीनियर डॉक्टर और प्राचार्य की मौजूदगी में छात्रों से बातचीत की गई और उन्हें समझाया भी गया. सीनियर डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद छात्र शांत भी हुए. इस बीच मेडिकल कॉलेज से बरामद शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई भी जारी है.

'छात्रों ने खड़ा कर लिया है अपना साम्राज्य'

सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने कहा कि पूरे मामले में उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ. पारस महतो ने कहा कि कॉलेज की स्थापना के बाद से बच्चों पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा है. बच्चों ने अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है. बच्चे इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. उनका मनोबल ऊंचा है, बच्चों को संभालने के लिए पुलिस की ही जरूरत पड़ेगी. उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं और कुछ डॉक्टर भी बच्चों का साथ दे रहे हैं.

प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत के बाद हुई छापेमारी

पलामू: जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में प्रशासनिक छापेमारी के बाद हंगामा जारी है. प्रशासनिक छापेमारी में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से शराब की बोतलें समेत कई सामान बरामद किए गए. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक टीम और प्राचार्य को बंधक बना लिया. छापेमारी के लगातार दूसरे दिन भी छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को बंधक बना लिया और नारेबाजी की है.

छात्र और प्राचार्य एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हालांकि सोमवार की देर शाम सीनियर डॉक्टर और प्राचार्य की मौजूदगी में छात्रों से बातचीत की गई और उन्हें समझाया भी गया. सीनियर डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद छात्र शांत भी हुए. इस बीच मेडिकल कॉलेज से बरामद शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई भी जारी है.

'छात्रों ने खड़ा कर लिया है अपना साम्राज्य'

सदर एसडीएम सुलोचना मीणा ने कहा कि पूरे मामले में उच्चाधिकारी निर्णय लेंगे. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ. पारस महतो ने कहा कि कॉलेज की स्थापना के बाद से बच्चों पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा है. बच्चों ने अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया है. बच्चे इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. उनका मनोबल ऊंचा है, बच्चों को संभालने के लिए पुलिस की ही जरूरत पड़ेगी. उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं और कुछ डॉक्टर भी बच्चों का साथ दे रहे हैं.

प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत के बाद हुई छापेमारी

मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी के मामले में छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल की अनुमति के बिना छापेमारी कैसे की गई. प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ें:

पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद, छात्रों ने टीम को बनाया बंधक

मेडिकल कॉलेज में खुली पुलिस चौकी, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा- स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज का अटेंडेस रजिस्टर किया जब्त, हो रही थी गड़बड़ी

Last Updated : Jan 20, 2025, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.