ETV Bharat / state

20 अक्टूबर को बनारस पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 1400 करोड़ रुपए की योजनाओं की मिलेगी सौगात, जानिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में क्या है खास

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जानी जाएगी जगह, 350 करोड़ रुपए की लागत से हुआ तैयार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:56 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. यह प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में तोहफों की दृष्टि से 46वां दौरा हो सकता है. इस प्रस्तावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए 1400 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात पीएम मोदी के हाथों दी जानी है. उसको फाइनल टच देने का काम शुरू हो गया है. इस लिस्ट में ऐसे तो बहुत से प्रोजेक्ट हैं जो बनारस के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी जर्जर और बेकार स्थिति में रहने वाला संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम अब नए कलेवर के साथ पूर्वांचल उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए सज धज कर तैयार है.

सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार (Video credit: ETV Bharat)

सेकंड और थर्ड फेज का होगा उद्घाटन : फर्स्ट फेज के उद्घाटन के बाद अब सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी ने इसके पहले जुलाई 2023 में इस स्टेडियम के फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया था और अब इस सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सेकंड और थर्ड फेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इंडोर आउटडोर दोनों गेम्स के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है. आइये आपको लेकर चलते हैं इस परिसर के अंदर और दिखाते हैं कि क्या तोहफा है जो पीएम मोदी के हाथों पूर्वांचल और यूपी के खिलाड़ियों को मिलने वाला है.

सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार
सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार (Photo credit: ETV Bharat)

1360 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात : 20 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे के बाद बनारस पहुंचेंगे. कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे, जहां पर लगभग 10 हजार लोगों को संबोधित करेंगे. यहां से ही वह सारी परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें लगभग 1360 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं. इनमें सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का एक बड़ा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मिलने जा रहा है. यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अपने आपमें इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे तीन अलग-अलग चरणों में तैयार किया गया है, जिसमें पहला चरण लगभग 90 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी ने बनवाया है. इसके बाद इस परियोजना के दो चरणों को भी अब फाइनल टच के साथ पूरा कर लिया गया है.

ये है खास
- सिगरा स्टेडियम के दोबारा विकास का कार्य जुलाई 2022 में शुरू हुआ था.
- जुलाई 2023 में इसके फर्स्ट फेज का उद्घाटन हो चुका है.
- सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन 20 अक्टूबर को पीएम मोदी के हाथों होगा.
- प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स मल्टीलेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम 3 फेज में तैयार हुआ है.
- एक छत के नीचे 21 से ज्यादा गेमिंग खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी.
- स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंटरनेशनल ओलंपिक लेवल का स्विमिंग पुल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती वॉलीबॉल जैसे खेलों को खेला जा सकेगा.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा : इस बारे में स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने बताया कि पहले फेज में ग्राउंड प्लस दो मंजिल के 150 मीटर के लंबे भवन बनाए गए हैं. इस परियोजना के दो चरणों का काम भी पूरा हो गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों प्रस्तावित है. इसमें बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्कैवस के चार कोर्ट, बिलियर्ड्स के चार टेबल, दो इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस खेलने की सुविधा, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल के अलावा प्रैक्टिस स्विमिंग पूल अलग से बनाया गया है. इसके अलावा जिमनास्टिक, जूडो, कराटे मार्शल आर्ट, योग, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग वेटलिफ्टिंग की सुविधा भी यहां के इंडोर स्टेडियम में मिलेगी. इस पूरी जगह को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा और सारे गेम्स एक ही छत के नीचे खेलने और सीखने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा लाइब्रेरी कॉम्बैट स्पोर्ट्स हाल, सेमिनार हॉल, कैफे, फील्ड व्यू लॉन्च और खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस अत्यधिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन जल्द होगा
सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन जल्द होगा (Photo credit: ETV Bharat)

स्टील का है इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का स्ट्रक्चर : उन्होंने बताया कि पूरा इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिल्डिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसका संपूर्ण स्ट्रक्चर स्टील का है और डेक स्लैब सिस्टम से इसकी छत को ढाला गया है. मॉड्यूलर इंसुलेटर दीवारें, जिप्सम प्लास्टर से निर्मित यह भवन न्यूनतम जल के इस्तेमाल को प्रमोट करता है. ग्रीन बिल्डिंग मानक पर बनी इस बिल्डिंग में सीवरेज सिस्टम प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, डबल ग्लेज इंसुलेटेड ग्लास और डबल स्क्रीन इंसुलेटेड रूफ सेटिंग यहां पर मैदान को सबसे अलग बनाएगा और यहां पर पानी बरसने के बाद कुछ ही समय में पूरा मैदान सूख जाएगा और पानी की निकासी की व्यवस्था होगी.

क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार
क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार (Photo credit: ETV Bharat)

350 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार : उन्होंने बताया कि यह पूरा स्टेडियम 66782.4 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. इसमें कई तरह के खेल खेले जा सकते हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से इसे पूरा अत्यधिक रूप दिया गया है. पूरे परिसर को दिव्यांगों की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किया गया है और एक ही परिसर में इंदौर और आउटडोर खेलों को खेलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि इसके सेकंड फेज में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन 180 बेड का हॉस्टल ब्लॉक नेशनल और इंटरनेशनल कोच के अकोमोडेशन के अलावा एथलीट ट्रैक, फुटबॉल फील्ड, क्रिकेट फील्ड, लॉन टेनिस के अलावा फ्लड लाइट से लैस अत्यधिक स्टेडियम को तैयार किया गया है. खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग देने के साथ ही उच्च स्तरीय चैंपियनशिप का भी आयोजन यहां पर करवाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 350 करोड़ रुपए है जो अब बनकर तैयार है बस उद्घाटन का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : जय शाह और अनुराग ठाकुर ने वाराणसी स्टेडियम का लिया जायजा, जल्द होगा इंटरनेशनल मैच - Varansi Cricket Stadium

यह भी पढ़ें : बनारस में अब लोगों को नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, एक ही छत के नीचे होंगे 60 सरकारी ऑफिस, VDA बनाएगा बिल्डिंग - 60 Government Offices in Building

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. यह प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में तोहफों की दृष्टि से 46वां दौरा हो सकता है. इस प्रस्तावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए 1400 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात पीएम मोदी के हाथों दी जानी है. उसको फाइनल टच देने का काम शुरू हो गया है. इस लिस्ट में ऐसे तो बहुत से प्रोजेक्ट हैं जो बनारस के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी जर्जर और बेकार स्थिति में रहने वाला संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम अब नए कलेवर के साथ पूर्वांचल उत्तर प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए सज धज कर तैयार है.

सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार (Video credit: ETV Bharat)

सेकंड और थर्ड फेज का होगा उद्घाटन : फर्स्ट फेज के उद्घाटन के बाद अब सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी ने इसके पहले जुलाई 2023 में इस स्टेडियम के फर्स्ट फेज का उद्घाटन किया था और अब इस सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सेकंड और थर्ड फेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इंडोर आउटडोर दोनों गेम्स के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है. आइये आपको लेकर चलते हैं इस परिसर के अंदर और दिखाते हैं कि क्या तोहफा है जो पीएम मोदी के हाथों पूर्वांचल और यूपी के खिलाड़ियों को मिलने वाला है.

सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार
सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर तैयार (Photo credit: ETV Bharat)

1360 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात : 20 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे के बाद बनारस पहुंचेंगे. कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे, जहां पर लगभग 10 हजार लोगों को संबोधित करेंगे. यहां से ही वह सारी परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें लगभग 1360 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं. इनमें सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का एक बड़ा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मिलने जा रहा है. यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अपने आपमें इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे तीन अलग-अलग चरणों में तैयार किया गया है, जिसमें पहला चरण लगभग 90 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी ने बनवाया है. इसके बाद इस परियोजना के दो चरणों को भी अब फाइनल टच के साथ पूरा कर लिया गया है.

ये है खास
- सिगरा स्टेडियम के दोबारा विकास का कार्य जुलाई 2022 में शुरू हुआ था.
- जुलाई 2023 में इसके फर्स्ट फेज का उद्घाटन हो चुका है.
- सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन 20 अक्टूबर को पीएम मोदी के हाथों होगा.
- प्रदेश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स मल्टीलेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम 3 फेज में तैयार हुआ है.
- एक छत के नीचे 21 से ज्यादा गेमिंग खेलने की सुविधा उपलब्ध होगी.
- स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में इंटरनेशनल ओलंपिक लेवल का स्विमिंग पुल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती वॉलीबॉल जैसे खेलों को खेला जा सकेगा.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा : इस बारे में स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने बताया कि पहले फेज में ग्राउंड प्लस दो मंजिल के 150 मीटर के लंबे भवन बनाए गए हैं. इस परियोजना के दो चरणों का काम भी पूरा हो गया है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों प्रस्तावित है. इसमें बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्कैवस के चार कोर्ट, बिलियर्ड्स के चार टेबल, दो इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस खेलने की सुविधा, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल के अलावा प्रैक्टिस स्विमिंग पूल अलग से बनाया गया है. इसके अलावा जिमनास्टिक, जूडो, कराटे मार्शल आर्ट, योग, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग वेटलिफ्टिंग की सुविधा भी यहां के इंडोर स्टेडियम में मिलेगी. इस पूरी जगह को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा और सारे गेम्स एक ही छत के नीचे खेलने और सीखने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा लाइब्रेरी कॉम्बैट स्पोर्ट्स हाल, सेमिनार हॉल, कैफे, फील्ड व्यू लॉन्च और खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय सुविधा से लैस अत्यधिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन जल्द होगा
सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन जल्द होगा (Photo credit: ETV Bharat)

स्टील का है इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का स्ट्रक्चर : उन्होंने बताया कि पूरा इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बिल्डिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसका संपूर्ण स्ट्रक्चर स्टील का है और डेक स्लैब सिस्टम से इसकी छत को ढाला गया है. मॉड्यूलर इंसुलेटर दीवारें, जिप्सम प्लास्टर से निर्मित यह भवन न्यूनतम जल के इस्तेमाल को प्रमोट करता है. ग्रीन बिल्डिंग मानक पर बनी इस बिल्डिंग में सीवरेज सिस्टम प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, डबल ग्लेज इंसुलेटेड ग्लास और डबल स्क्रीन इंसुलेटेड रूफ सेटिंग यहां पर मैदान को सबसे अलग बनाएगा और यहां पर पानी बरसने के बाद कुछ ही समय में पूरा मैदान सूख जाएगा और पानी की निकासी की व्यवस्था होगी.

क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार
क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार (Photo credit: ETV Bharat)

350 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार : उन्होंने बताया कि यह पूरा स्टेडियम 66782.4 स्क्वायर मीटर में तैयार किया गया है. इसमें कई तरह के खेल खेले जा सकते हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से इसे पूरा अत्यधिक रूप दिया गया है. पूरे परिसर को दिव्यांगों की सुविधा के हिसाब से डिजाइन किया गया है और एक ही परिसर में इंदौर और आउटडोर खेलों को खेलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि इसके सेकंड फेज में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन 180 बेड का हॉस्टल ब्लॉक नेशनल और इंटरनेशनल कोच के अकोमोडेशन के अलावा एथलीट ट्रैक, फुटबॉल फील्ड, क्रिकेट फील्ड, लॉन टेनिस के अलावा फ्लड लाइट से लैस अत्यधिक स्टेडियम को तैयार किया गया है. खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग देने के साथ ही उच्च स्तरीय चैंपियनशिप का भी आयोजन यहां पर करवाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 350 करोड़ रुपए है जो अब बनकर तैयार है बस उद्घाटन का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : जय शाह और अनुराग ठाकुर ने वाराणसी स्टेडियम का लिया जायजा, जल्द होगा इंटरनेशनल मैच - Varansi Cricket Stadium

यह भी पढ़ें : बनारस में अब लोगों को नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, एक ही छत के नीचे होंगे 60 सरकारी ऑफिस, VDA बनाएगा बिल्डिंग - 60 Government Offices in Building

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.