पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को चौथी बार पलामू में जनसभा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम चार मई में को सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा. 9.30 बजे से प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पलामू के चियांकि के हवाई अड्डा पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम पलामू पहुंच चुकी है और पलामू डीसी और एसपी के साथ बैठक भी कर चुकी. चियांकि हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंच को तैयार किया जा रहा है. चियांकि हवाई अड्डा के मैदान से ही प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा नेता विजय ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा. उनके कार्यक्रम को लेकर 15 एंट्रेंस गेट बनाए गए हैं. जबकि कार्यक्रम स्थल को चार सेक्टर में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लाखों की संख्या में जनसभा में लोग भाग लेंगे और प्रधानमंत्री को सुनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के चियांकि हवाई अड्डे पर चौथी बार दौरा करने वाले हैं. 2014 में जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो उस दौरान भी उनकी जनसभा हुई थी. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार पलामू में जनसभा को संबोधित किया था. 2024 में नरेंद्र मोदी एक बार फिर जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः
एक मैदान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रहा भाग्यशाली लेकिन इस बार नहीं! जानिए क्या है वजह