नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का चिह्न भेंट किया. तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग लेंगे. आयोजन का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है. इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है. वह दिन दूर नहीं जब यह उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार होगा.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inspects an exhibition at the India Expo Mart in Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
He will inaugurate the Semicon India programme here shortly. pic.twitter.com/oS9Rn9XKmb
उद्योगपतियों में काफी खुशी: उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इससे पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. सेमीकॉन इंडिया 2024 को लेकर उद्योगपतियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन को लेकर नोएडा के उद्योगपतियों में काफी खुशी है. ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में सेमीकंडक्टर उद्योग की शुरुआत की जा रही है. नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस टेक्नोलॉजी को हम विदेश से लेकर काम करते हैं, वह टेक्नोलॉजी अगर अपने देश में बनने लगेगी तो उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा.
मिशन के रूप में उभरेगा: वहीं एनईए के महासचिव वीके सेठ ने कहा कि सेमीकंडक्टर एक महत्वपूर्ण यंत्र है और जब यह अपने देश में बनना शुरू होगा, उससे आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में काफी तरक्की और सहूलियत मिलेगी. नोएडा के उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि यह एक मिशन के रूप में सामने उभर कर आएगा. बताया गया कि इसका आयोजन सेमी और मेसे मुएनचेन इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र से जुड़े देश विदेश की दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के शहर में आने से वीवीआईपी मूवमेंट भी रहेगी.
सुरक्षा के कड़े किए गए इंतजाम: वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसके अंतर्गत जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी. साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी अलर्ट हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- अच्छे लगते हैं पीएम मोदी, मैं उनसे नफरत नहीं करता, लेकिन