धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की प्राइमरी कक्षाओं में अब अंग्रेजी में ही मैथ (गणित) सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पाठय पुस्तकें प्रकाशित कर प्रदेशभर में मुहैया करवा दी हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस बार एनसीईआरटी की तर्ज पर बोर्ड क्लासेस के सिलेबस कम करने जा रहा है. जिसे शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कम किया जाएगा. वहीं, शिक्षा बोर्ड ने पहली व दूसरी कक्षा की पाठय पुस्तकों में भी बदलाव किया है.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठयपुस्तकें तैयार
इस बार प्रकाशित पहली व दूसरी कक्षा की पाठयपुस्तकें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार की गई हैं. पहले प्राइमरी कक्षाओं में गणित, अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में पढ़ाया जाता था, लेकिन अब प्राइमरी कक्षाओं में गणित विषय केवल अंग्रेजी में ही अनिवार्य कर दिया गया है. इनकी किताबें भी बोर्ड ने छाप कर प्रदेश के सभी हिस्सों में उपलब्ध करवा दी हैं. पिछली बार एनसीईआरटी ने बोर्ड कक्षाओं का सिलेबस करीब 30 फीसदी कम कर दिया था. इस बार बोर्ड भी एनसीईआरटी की तर्ज पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सिलेबस को कम करेगा.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि पहली व दूसरी कक्षा की पाठय पुस्तकों में बदलाव किया गया है. अब प्राइमरी कक्षाओं में गणित विषय केवल अंग्रेजी में ही अनिवार्य कर दिया गया है. एनसीईआरटी की तर्ज पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सिलेबस कम किया जाएगा. इससे पहले पिछले साल एनसीईआरटी ने अपना सिलेबर करी 30 प्रतिशत तक कम किया था.
ये भी पढ़ें: देहरादून नहीं ऋषिकेश शिफ्ट किए गए कांग्रेस के बागी नेता, सीएम सुक्खू ने जताई चिंता