सिवान: बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में स्थित हरिराम ब्राह्म मंदिर में चढ़ावे के पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई. घटना शनिवार को ब्रह्म बाबा के जन्म उत्सव के दौरान घटी. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने मंदिर परिसर में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
क्या है मामलाः घटना के दौरान पुजारियों के बीच चढ़ावे के पैसे का बंटवारा चल रहा था. इसी बीच, विवाद इतना बढ़ गया कि पुजारियों के दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना में सुग्रीव पांडे नामक पुजारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. घायल पुजारी को मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला शांत करायाः मृतक पुजारी के पुत्र जगदीश पांडे ने बताया कि चढ़ावे के पैसे में हुई चोरी के बाद उनके पिता ने चोर का नाम उजागर किया था. जिसके बाद उन पर हमला हुआ. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने मंदिर परिसर में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"मृतक पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है."- प्रमोद साह, मैरवा थाना प्रभारी
इसे भी पढ़ेंः दोस्त ने दोस्त की ली जान, पहले फोन करके घर से बाहर बुलाया, फिर चाकू से किये कई वार
इसे भी पढ़ेंः सिवान में युवती का शव मिला, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस