ETV Bharat / state

पुजारी की बेरहमी से हत्या, सिर काटकर फेंक दिया खेत में - Priest brutally murdered Unnao

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद सिर धड़ से दूर खेत में फेंक दिया.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 10:57 AM IST

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

उन्नाव : जिले के औरास थाना क्षेत्र में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद सिर धड़ से दूर खेत में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में बाबा के साथ रहने वाले युवक की तलाश की जा रही है.

आलम खेड़ा गांव के पास एक टीले पर बरम बाबा का स्थान है, जहां पीपल के पेड़ के नीचे बबलू नाम का युवक पिछले कई सालों से झोपड़ी डालकर रह रहा था. पिछले 15 दिनों पहले से मैकू नाम के बाबा उसके साथ आकर रहने लगे. वह वहीं पूजा किया करता. वहीं बीती देर रात मैकू बाबा का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ पाया गया. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. देखा कि मैकू का शव दो हिस्सों में पड़ा था. सिर और धड़ अलग-अलग फेंका गया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर पुलिस ने जांच पड़ताल पूरी कर ली है. वहीं आसपास के ग्रामीणों की मानें तो बबलू घटना के बाद से बबलू घटना के बाद से लापता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने बताया कि औरास थाना क्षेत्र में स्थित आलम खेड़ा गांव के बाहर एक टीले पर बरम बाबा का स्थान है. जहां बबलू नाम का एक युवक पिछले कई सालों से झोपड़ी डालकर रहता था. पिछले 15 दिनों पहले एक बाबा भी साथ रहने लगे. बाबा का शव मिला है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीवर सफाई के दौरान तीन सफाई कर्मचारी बेहोश, जहरीली गैस की चपेट में आने से हालत नाजुक

यह भी पढ़ें : ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का काट डाला हाथ; 19 मार्च को युवती की थी शादी, खेत में मिलने बुलाया था

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

उन्नाव : जिले के औरास थाना क्षेत्र में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद सिर धड़ से दूर खेत में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में बाबा के साथ रहने वाले युवक की तलाश की जा रही है.

आलम खेड़ा गांव के पास एक टीले पर बरम बाबा का स्थान है, जहां पीपल के पेड़ के नीचे बबलू नाम का युवक पिछले कई सालों से झोपड़ी डालकर रह रहा था. पिछले 15 दिनों पहले से मैकू नाम के बाबा उसके साथ आकर रहने लगे. वह वहीं पूजा किया करता. वहीं बीती देर रात मैकू बाबा का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ पाया गया. सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. देखा कि मैकू का शव दो हिस्सों में पड़ा था. सिर और धड़ अलग-अलग फेंका गया था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर पुलिस ने जांच पड़ताल पूरी कर ली है. वहीं आसपास के ग्रामीणों की मानें तो बबलू घटना के बाद से बबलू घटना के बाद से लापता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने बताया कि औरास थाना क्षेत्र में स्थित आलम खेड़ा गांव के बाहर एक टीले पर बरम बाबा का स्थान है. जहां बबलू नाम का एक युवक पिछले कई सालों से झोपड़ी डालकर रहता था. पिछले 15 दिनों पहले एक बाबा भी साथ रहने लगे. बाबा का शव मिला है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीवर सफाई के दौरान तीन सफाई कर्मचारी बेहोश, जहरीली गैस की चपेट में आने से हालत नाजुक

यह भी पढ़ें : ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का काट डाला हाथ; 19 मार्च को युवती की थी शादी, खेत में मिलने बुलाया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.