रायपुर: बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ के आरोपों में गिरफ्तार देवेंद्र यादव के समर्थन में यादव समाज उतर गया है. प्रेस कांफ्रेंस कर यादव ने कहा कि'' बलौदाबाजार केस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की हम कड़ी निंदा करते हैं. बलौदाबाजार पुलिस ने बिना किसी ठोक सबूत के देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. हमारी मांग है कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की जांच हो. जो भी लोग इस घटना के दोषी हैं उनको भी कड़ी से कड़ी सजा मिले इसकी मांग करते हैं.''
देवेंद्र यादव के समर्थन में यादव समाज: यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव ने कहा कि "विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. हम बौलदाबाजार में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना का विरोध करते हैं. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करना भी गलत है. कांग्रेस विधायक को बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया गया है, ये हमारा मानना है.
''कार्यक्रम स्थल और घटनास्थल की दूरी दो से ढाई किलोमीटर की थी. विधायक देवेंद्र यादव घटना के वक्त मंच पर बैठे थे. 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल होने के बाद हम आगे की कार्रवाई पर सोचेंगे. आगे की जो हमारी रणनीति होगी उसके मुताबिक यादव समाज प्रदर्शन भी कर सकता है.'' - जगनीक यादव, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ यादव समाज
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस ने गुरुवार को रायपुर में प्रदर्शन किया. आने वाली 24 तारीख को भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेंगे. बीते दिनों बलौदाबाजार आगजनी केस में पुलिस ने भिलाई से देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. फिलहाल देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड अवधि कोर्ट ने सुनवाई के बाद 20 तारीख को बढ़ा दी थी. देवेंद्र यादव के केस पर अब 27 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.