ETV Bharat / state

'ऊँ शांति..' शारदा सिन्हा के निधन पर देश में शोक, राष्ट्रपति, PM, CM सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - SHARDA SINHA

प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से नेताओं में शोक का माहौल है. राष्ट्रपति, पीएम और सीएम सहित इन लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 12:58 PM IST

पटनाः प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर नेताओं ने शोक जताया. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया.

राष्ट्रपति ने शोक प्रकट कियाः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X हैंडल पर लिखा "बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध गायिका डॉक्टर शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बिहारी लोक गीतों को मैथिली और भोजपुरी में अपनी मधुर आवाज़ देकर शारदा सिन्हा जी ने संगीत जगत में अपार लोकप्रियता पायी. छठ पूजा के दिन उनके मधुर गीत देश-विदेश में भक्ति का अलौकिक वातावरण बना रहे होंगे. मैं उनके परिवारजन एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं."

प्रधानमंत्री ने दुख जतायाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!"

सीएम ने दुख जतायाः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद. वे मशहूर लोक गायिका थीं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है."

सम्राट चौधरी ने शोक व्यक्त कियाः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि "बिहार को कला के क्षेत्र में नई पहचान देने वाली शारदा सिन्हा जी के स्वर अब शांत हो गए. पद्म श्री, पद्म भूषण, स्वर कोकिला को छठी मईया अपने चरणों में शरण दें, यही प्रार्थना है. दुख की इस घड़ी में छठी माई उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति, शांति, शांति!

विजय सिन्हा ने जताया दुखः डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि "बिहार की सांस्कृतिक नायिका तथा बिहार की 'स्वर कोकिला' बहन शारदा सिन्हा जी का जाना बिहार की लोकसंस्कृति एवं विरासत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें तथा उनके परिजनों व स्वजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें, ऊँ शांति."

शारदा सिन्हा के निधन से चिराग दुखीः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस घटना पर दुख जताया. कहा कि "बिहार की शान व प्रसिद्ध लोकगायिका , विशेषतौर पर छठ मईया के गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली आदरणीय श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कला के क्षेत्र में ये अपूर्णीय क्षति है, इनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. छठ महापर्व के पावन मौके पर शारदा सिन्हा जी की कमी रहेगी."

तेजस्वी यादव ने जताया दुखः नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि "ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों व उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें. श्रीमती शारदा सिन्हा जी की मधुर आवाज हमेशा जीवित रहेंगी. उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति.

जीतन राम मांझी ने जताया दुखः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी के निधन पर दुख जताया. कहा कि शारदा सिन्हा जी के निधन से दुखी हूं. उनकी गायन ने बिहार की संस्कृति, भोजपुरी संगीत और छठ महापर्व की महानता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक गरिमामयी पहचान दिलाई है. ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान प्रदान करे.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कारः बता दें कि शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार को दिल्ली एम्स में हो गया. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है. शारदा सिन्हा का लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा को कई अवार्ड मिले थे. पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे अवार्ड से भी उन्हें नवाजा गया था. छठ महापर्व को लेकर उनके गाए गीत अब धरोहर बन चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः

पटनाः प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर नेताओं ने शोक जताया. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया.

राष्ट्रपति ने शोक प्रकट कियाः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X हैंडल पर लिखा "बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध गायिका डॉक्टर शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बिहारी लोक गीतों को मैथिली और भोजपुरी में अपनी मधुर आवाज़ देकर शारदा सिन्हा जी ने संगीत जगत में अपार लोकप्रियता पायी. छठ पूजा के दिन उनके मधुर गीत देश-विदेश में भक्ति का अलौकिक वातावरण बना रहे होंगे. मैं उनके परिवारजन एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं."

प्रधानमंत्री ने दुख जतायाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!"

सीएम ने दुख जतायाः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद. वे मशहूर लोक गायिका थीं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है."

सम्राट चौधरी ने शोक व्यक्त कियाः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि "बिहार को कला के क्षेत्र में नई पहचान देने वाली शारदा सिन्हा जी के स्वर अब शांत हो गए. पद्म श्री, पद्म भूषण, स्वर कोकिला को छठी मईया अपने चरणों में शरण दें, यही प्रार्थना है. दुख की इस घड़ी में छठी माई उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति, शांति, शांति!

विजय सिन्हा ने जताया दुखः डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि "बिहार की सांस्कृतिक नायिका तथा बिहार की 'स्वर कोकिला' बहन शारदा सिन्हा जी का जाना बिहार की लोकसंस्कृति एवं विरासत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से हमारी प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें तथा उनके परिजनों व स्वजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें, ऊँ शांति."

शारदा सिन्हा के निधन से चिराग दुखीः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस घटना पर दुख जताया. कहा कि "बिहार की शान व प्रसिद्ध लोकगायिका , विशेषतौर पर छठ मईया के गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली आदरणीय श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कला के क्षेत्र में ये अपूर्णीय क्षति है, इनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. छठ महापर्व के पावन मौके पर शारदा सिन्हा जी की कमी रहेगी."

तेजस्वी यादव ने जताया दुखः नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि "ईश्वर से प्रार्थना कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुख की इस घड़ी में शुभचिंतकों व उनके परिवार को संबल और धैर्य प्रदान करें. श्रीमती शारदा सिन्हा जी की मधुर आवाज हमेशा जीवित रहेंगी. उन्हें शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति.

जीतन राम मांझी ने जताया दुखः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी के निधन पर दुख जताया. कहा कि शारदा सिन्हा जी के निधन से दुखी हूं. उनकी गायन ने बिहार की संस्कृति, भोजपुरी संगीत और छठ महापर्व की महानता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक गरिमामयी पहचान दिलाई है. ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान प्रदान करे.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कारः बता दें कि शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार को दिल्ली एम्स में हो गया. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है. शारदा सिन्हा का लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा को कई अवार्ड मिले थे. पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे अवार्ड से भी उन्हें नवाजा गया था. छठ महापर्व को लेकर उनके गाए गीत अब धरोहर बन चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 6, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.