ETV Bharat / state

रायपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- चिकित्सा पेशेवरों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी - RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION

रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 514 छात्रों को डिग्री बांटी.

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 5:38 PM IST

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दूसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची हैं. राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उनके साथ मौजूद हैं.

रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में रायपुर एम्स का दूसरा दीक्षांत समारोह संपन्न हो रहा है. दीक्षांत समारोह में 514 छात्रों को डिग्री बांटी जा रही है. राष्ट्रपति के हाथों एम्स के 10 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया.

रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सीख: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी स्टूडेंट्स को मानवीय मूल्यों के साथ काम करने की सलाह दी. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के सभी नागरियों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. आयुष्मान योजना से लोग लाभांवित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज की सीट भी बढ़ाई गई है. नए एम्स बनाए गए हैं. एम्स, कम खर्च में अच्छी हेल्थकेयर और एजुकेशन देते हैं. एम्स से लोगों का विश्वास जुड़ा है, इसलिए दूर दूर से लोग एम्स में इलाज कराने आते हैं.

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

''छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का दिन'': मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़े गौरव का दिन है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता राष्ट्रपति जी का स्वागत कर रहे हैं. रायपुर एम्स की आधारशिला अटलजी के कार्यकाल में सुषमा जी ने रखी. उनकी बदौलत आज रायपुर को एम्स की सौगात मिल रही है. हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ मध्य भारत का मेडिकल हब बने. चार नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 1 हजार 20 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है.

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ काम किया जाना चाहिए. तकनीक का इस्तेमाल हमेशा जनकल्याण के लिए किया जाना चाहिए. :द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

रायपुर एम्स छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों के लिए वरदान साबित होगा. :रमेन डेका, राज्यपाल

छत्तीसगढ़ मध्य भारत का मेडिकल हब बनने की ओर बढ़ रहा है. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

दूरदराज के लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता पर भी जोर दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि ''हम एक ऐसे युग से गुजर रहे हैं, जिसमें आधुनिक प्रौद्योगिकियां मानव जीवन को तेजी से प्रभावित कर रही हैं. दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.''.

राष्ट्रपति ने एम्स की तारीफ की: राष्ट्रपति ने कहा कि रायपुर एम्स की स्थापना 2012 में हुई. यहां बेहतर काम हो रहा है. यह संस्थान कुपोषण को लेकर बेहतर काम कर रहा है. सिकल सेल मरीजों की पहचान के लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ की दिशा में अच्छा काम कर रहा है.

वंचित वर्ग के लिए जरूर काम करें: राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी कि आप सभी को वंचित वर्ग के लिए काम करने को प्राथमिकता देनी होगी. असहाय लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें.

NIT के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति: इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना होंगी. दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. शाम साढ़े 4 बजे तक राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री देंगी.

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि: शाम 5 बजे राष्ट्रपति नवा रायपुर में 'पुरखौती मुक्तांगन' (एक आदिवासी संग्रहालय) जाएंगी. जहां वो स्थानीय आदिवासियों के साथ बातचीत करेंगी. राष्ट्रपति यहीं से छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 9 किश्त ट्रांसफर करेंगी. इस अवसर पर महतारी वंदन योजना की दो हितग्राही महिलाएं राष्ट्रपति के सामने अपने अनुभव भी साझा करेंगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शनिवार का कार्यक्रम: शनिवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.फिर कार्यक्रमों के लिए भिलाई आईआईटी के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. इसके बाद मुर्मू राजधानी रायपुर वापस लौटेंगी.फिर नवा रायपुर में पंडित दीनदयाल मेमोरियल स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी.

आज मिलेंगे छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के रुपये
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची छत्तीसगढ़, दो दिन कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, एससी एसटी, ओबीसी और सामान्य जातियों का कितना पड़ता है असर

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दूसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची हैं. राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उनके साथ मौजूद हैं.

रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में रायपुर एम्स का दूसरा दीक्षांत समारोह संपन्न हो रहा है. दीक्षांत समारोह में 514 छात्रों को डिग्री बांटी जा रही है. राष्ट्रपति के हाथों एम्स के 10 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया.

रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सीख: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी स्टूडेंट्स को मानवीय मूल्यों के साथ काम करने की सलाह दी. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के सभी नागरियों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. आयुष्मान योजना से लोग लाभांवित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज की सीट भी बढ़ाई गई है. नए एम्स बनाए गए हैं. एम्स, कम खर्च में अच्छी हेल्थकेयर और एजुकेशन देते हैं. एम्स से लोगों का विश्वास जुड़ा है, इसलिए दूर दूर से लोग एम्स में इलाज कराने आते हैं.

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

''छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का दिन'': मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़े गौरव का दिन है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता राष्ट्रपति जी का स्वागत कर रहे हैं. रायपुर एम्स की आधारशिला अटलजी के कार्यकाल में सुषमा जी ने रखी. उनकी बदौलत आज रायपुर को एम्स की सौगात मिल रही है. हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ मध्य भारत का मेडिकल हब बने. चार नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 1 हजार 20 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है.

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ काम किया जाना चाहिए. तकनीक का इस्तेमाल हमेशा जनकल्याण के लिए किया जाना चाहिए. :द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

रायपुर एम्स छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों के लिए वरदान साबित होगा. :रमेन डेका, राज्यपाल

छत्तीसगढ़ मध्य भारत का मेडिकल हब बनने की ओर बढ़ रहा है. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

RAIPUR AIIMS SECOND CONVOCATION
रायपुर एम्स का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

दूरदराज के लोगों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता पर भी जोर दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि ''हम एक ऐसे युग से गुजर रहे हैं, जिसमें आधुनिक प्रौद्योगिकियां मानव जीवन को तेजी से प्रभावित कर रही हैं. दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है.''.

राष्ट्रपति ने एम्स की तारीफ की: राष्ट्रपति ने कहा कि रायपुर एम्स की स्थापना 2012 में हुई. यहां बेहतर काम हो रहा है. यह संस्थान कुपोषण को लेकर बेहतर काम कर रहा है. सिकल सेल मरीजों की पहचान के लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ की दिशा में अच्छा काम कर रहा है.

वंचित वर्ग के लिए जरूर काम करें: राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी कि आप सभी को वंचित वर्ग के लिए काम करने को प्राथमिकता देनी होगी. असहाय लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें.

NIT के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति: इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना होंगी. दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. शाम साढ़े 4 बजे तक राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री देंगी.

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि: शाम 5 बजे राष्ट्रपति नवा रायपुर में 'पुरखौती मुक्तांगन' (एक आदिवासी संग्रहालय) जाएंगी. जहां वो स्थानीय आदिवासियों के साथ बातचीत करेंगी. राष्ट्रपति यहीं से छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 9 किश्त ट्रांसफर करेंगी. इस अवसर पर महतारी वंदन योजना की दो हितग्राही महिलाएं राष्ट्रपति के सामने अपने अनुभव भी साझा करेंगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शनिवार का कार्यक्रम: शनिवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.फिर कार्यक्रमों के लिए भिलाई आईआईटी के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. इसके बाद मुर्मू राजधानी रायपुर वापस लौटेंगी.फिर नवा रायपुर में पंडित दीनदयाल मेमोरियल स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी.

आज मिलेंगे छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के रुपये
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची छत्तीसगढ़, दो दिन कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, एससी एसटी, ओबीसी और सामान्य जातियों का कितना पड़ता है असर
Last Updated : Oct 25, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.