ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर - Rajkumar Anand resignation

दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि मंगलवार को की है. गत 3 जून को राजकुमार आनंद के इस्तीफे को उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था.

delhi news
राजकुमार आनंद का इस्तीफा मंजूर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. इसकी पुष्टि मंगलवार को गृह मंत्रालय ने की है. गत 3 जून को राजकुमार आनंद के इस्तीफे को उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. तभी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कानून के मुताबिक राजकुमार आनंद का इस्तीफा भारत के राष्ट्रपति के पास अंतिम निर्णय के लिए भेज दिया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतिरम जमानत पर जेल से बाहर होने के दौरान एकमात्र आधिकारिक संचार किये, एक महीने और 20 दिन के बाद, मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश उपराज्यपाल को की थी. अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद गत 2 जून की शाम तिहाड़ जेल चले गए. राजकुमार आनंद ने 10 अप्रैल 2024 को अपने पद से इस्तीफा दिया था और केजरीवाल द्वारा 31 मई को उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश के दौरान वह नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. राज कुमार आनंद ने मुख्यमंत्री को दिए अपने इस्तीफे में जो कारण गिनवाए उनमें इन विभागों की निष्क्रियता और इनमें व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ-साथ मंत्रियों के जेल में होने के अलावा दूसरे कार्यों या योजनाओं में एससी/एसटी फंड का दुरुपयोग भी शामिल था.

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में दायर एफिडेविट से हुआ खुलासा, दिल्ली के लिए कम पानी छोड़ रही हरियाणा सरकार: आतिशी

गौरतलब है कि राज कुमार आनंद के इस्तीफे को स्वीकार करने की उपराज्यपाल की सिफारिश और अब राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति के साथ, एससी/एसटी कल्याण, समाज कल्याण, सहकारिता और गुरुद्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विभाग नेतृत्वहीन और पंगु हो गए हैं. क्योंकि इस्तीफे की मंजूरी को लेकर की गई सिफारिशों में अरविंद केजरीवाल ने इन विभागों को किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किया है. जैसा कि कानून में प्रावधान है. ऐसे में यह सभी विभाग स्वतः ही मुख्यमंत्री में निहित हो जाते हैं. ऐसे में जबकि मुख्यमंत्री दोबारा जेल चले गए हैं, तो उनके लिए इन महत्वपूर्ण विभागों के लिए किसी भी तरह के निर्णय लेना असंभव होगा और इनसे जुड़े सभी कार्य पूरी तरह से ठप्प हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने नितिन गडकरी की उपस्थिति में संभाला कार्यभार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. इसकी पुष्टि मंगलवार को गृह मंत्रालय ने की है. गत 3 जून को राजकुमार आनंद के इस्तीफे को उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. तभी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कानून के मुताबिक राजकुमार आनंद का इस्तीफा भारत के राष्ट्रपति के पास अंतिम निर्णय के लिए भेज दिया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतिरम जमानत पर जेल से बाहर होने के दौरान एकमात्र आधिकारिक संचार किये, एक महीने और 20 दिन के बाद, मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश उपराज्यपाल को की थी. अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद गत 2 जून की शाम तिहाड़ जेल चले गए. राजकुमार आनंद ने 10 अप्रैल 2024 को अपने पद से इस्तीफा दिया था और केजरीवाल द्वारा 31 मई को उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश के दौरान वह नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे. राज कुमार आनंद ने मुख्यमंत्री को दिए अपने इस्तीफे में जो कारण गिनवाए उनमें इन विभागों की निष्क्रियता और इनमें व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ-साथ मंत्रियों के जेल में होने के अलावा दूसरे कार्यों या योजनाओं में एससी/एसटी फंड का दुरुपयोग भी शामिल था.

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में दायर एफिडेविट से हुआ खुलासा, दिल्ली के लिए कम पानी छोड़ रही हरियाणा सरकार: आतिशी

गौरतलब है कि राज कुमार आनंद के इस्तीफे को स्वीकार करने की उपराज्यपाल की सिफारिश और अब राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति के साथ, एससी/एसटी कल्याण, समाज कल्याण, सहकारिता और गुरुद्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विभाग नेतृत्वहीन और पंगु हो गए हैं. क्योंकि इस्तीफे की मंजूरी को लेकर की गई सिफारिशों में अरविंद केजरीवाल ने इन विभागों को किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किया है. जैसा कि कानून में प्रावधान है. ऐसे में यह सभी विभाग स्वतः ही मुख्यमंत्री में निहित हो जाते हैं. ऐसे में जबकि मुख्यमंत्री दोबारा जेल चले गए हैं, तो उनके लिए इन महत्वपूर्ण विभागों के लिए किसी भी तरह के निर्णय लेना असंभव होगा और इनसे जुड़े सभी कार्य पूरी तरह से ठप्प हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने नितिन गडकरी की उपस्थिति में संभाला कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.