ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया में कहां फंसा है पेच, एक साल से चल रही तैयारी - Patna University

राज्यपाल और कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विश्वविद्यालय में समय की मांग के अनुरूप कोर्स के संचालन करने की बात करते हैं. विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक में उन्होंने सीनेट सदस्यों से विश्वविद्यालय में नए कोर्सेज के संचालन की पहल करने को कहा था. लेकिन, यह विडंबना ही है कि यहां फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी अबतक अप्रूवल के इंतजार में है. पढ़ें, विस्तार से.

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 10:46 PM IST

पटना विवि में नये कोर्स की तैयारी. (ETV Bharat)

पटना: पटना विश्वविद्यालय में विगत 2 वर्षों से एआई कोर्सेज शुरू करने की बातचीत चल रही है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू करने को लेकर बीते वर्ष विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय ने गुजरात के गांधीनगर के दौरा किया था. टीम का दौरा किए हुए 1 साल से अधिक समय हो गए हैं लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. समय की मांग की अनुरूप पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में शुरू किए जाने की सीनेट के सदस्यों की भी मांग रही है.

कोर्स का स्ट्रक्चर तैयारः पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने को लेकर के विश्वविद्यालय के डीन, प्रॉक्टर और आईक्यूएसई प्रभारी ने गुजरात के गांधीनगर का बीते वर्ष दौरा किया था. टीम ने देखा था कि गुजरात में किस प्रकार से फॉरेंसिक के लैब तैयार किए गए हैं और कैसे पढ़ाई हो रही है. इसके बाद लौटने पर टीम ने फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई को लेकर के सिलेबस और कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया और विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेजा.

सरकार से अनुमति का इंतजारः विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस कोर्स को शुरू करने के लिए कोर्स का स्ट्रक्चर बिहार सरकार को भेजा. लेकिन यह बिहार सरकार के पास लंबित पड़ा हुआ है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई विश्वविद्यालय में शुरू करने को लेकर के कोर्स के स्ट्रक्चर का प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा गया है. सरकार से अप्रूवल का इंतजार है. अप्रूवल मिलने के बाद विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

"एआई से संबंधित कोर्सेज और साइबर सिक्योरिटी, साइबर लॉ अवेयरनेस जैसे विषयों पर भी विश्वविद्यालय में कोर्सेज शुरू करने की योजना है. एआई और साइबर सिक्योरिटी पर कोर्सेज को लेकर के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा."- प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, वाइस चांसलर, पटना विवि

प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, वाइस चांसलर
प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, वाइस चांसलर. (ETV Bharat)

नये कोर्स समय की मांगः राज्यपाल और कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार 9 अगस्त को विश्वविद्यालय में हुई सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में नए कोर्सेज के संचालन की पहल करें. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फॉरेंसिक साइंस, डिफेंस स्टडी, साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ जैसे विषय समय की मांग है. सदस्य इस दिशा में पहल करें कि इन विषयों पर पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय में शुरू हो.

इसे भी पढ़ेंः 'हमें हॉस्टल चाहिए, पढ़ने में बहुत दिक्कत हो रही है', PU में हो रही थी सीनेट की बैठक बाहर छात्रों का हंगामा - Patna University

पटना विवि में नये कोर्स की तैयारी. (ETV Bharat)

पटना: पटना विश्वविद्यालय में विगत 2 वर्षों से एआई कोर्सेज शुरू करने की बातचीत चल रही है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू करने को लेकर बीते वर्ष विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय ने गुजरात के गांधीनगर के दौरा किया था. टीम का दौरा किए हुए 1 साल से अधिक समय हो गए हैं लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. समय की मांग की अनुरूप पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में शुरू किए जाने की सीनेट के सदस्यों की भी मांग रही है.

कोर्स का स्ट्रक्चर तैयारः पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने को लेकर के विश्वविद्यालय के डीन, प्रॉक्टर और आईक्यूएसई प्रभारी ने गुजरात के गांधीनगर का बीते वर्ष दौरा किया था. टीम ने देखा था कि गुजरात में किस प्रकार से फॉरेंसिक के लैब तैयार किए गए हैं और कैसे पढ़ाई हो रही है. इसके बाद लौटने पर टीम ने फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई को लेकर के सिलेबस और कोर्स का स्ट्रक्चर तैयार किया और विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेजा.

सरकार से अनुमति का इंतजारः विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस कोर्स को शुरू करने के लिए कोर्स का स्ट्रक्चर बिहार सरकार को भेजा. लेकिन यह बिहार सरकार के पास लंबित पड़ा हुआ है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक साइंसेज की पढ़ाई विश्वविद्यालय में शुरू करने को लेकर के कोर्स के स्ट्रक्चर का प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा गया है. सरकार से अप्रूवल का इंतजार है. अप्रूवल मिलने के बाद विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

"एआई से संबंधित कोर्सेज और साइबर सिक्योरिटी, साइबर लॉ अवेयरनेस जैसे विषयों पर भी विश्वविद्यालय में कोर्सेज शुरू करने की योजना है. एआई और साइबर सिक्योरिटी पर कोर्सेज को लेकर के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा."- प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, वाइस चांसलर, पटना विवि

प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, वाइस चांसलर
प्रोफेसर डॉ अजय कुमार सिंह, वाइस चांसलर. (ETV Bharat)

नये कोर्स समय की मांगः राज्यपाल और कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार 9 अगस्त को विश्वविद्यालय में हुई सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में नए कोर्सेज के संचालन की पहल करें. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फॉरेंसिक साइंस, डिफेंस स्टडी, साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ जैसे विषय समय की मांग है. सदस्य इस दिशा में पहल करें कि इन विषयों पर पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय में शुरू हो.

इसे भी पढ़ेंः 'हमें हॉस्टल चाहिए, पढ़ने में बहुत दिक्कत हो रही है', PU में हो रही थी सीनेट की बैठक बाहर छात्रों का हंगामा - Patna University

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.