ETV Bharat / state

दीपावली और छठ में लौटेंगे प्रवासी, बंपर वोटिंग की तैयारी, युवा वोटरों को भेजे जाएंगे पोस्टकार्ड

दीपावली और छठ पर्व पर घर लौटने वाले प्रवासियों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए पलामू जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

Jharkhand Assembly Election
फाइल फोटो (ईटीवी भारत)

पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. दिवाली और छठ में प्रवासी कामगारों के लौटने से उम्मीद है कि इस बार बंपर वोटिंग होगी. विधानसभा चुनाव में प्रवासी कामगारों के मतदान को लेकर पलामू जिला प्रशासन भी काफी गंभीर है. प्रवासी कामगारों के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

पलामू के सभी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर काउंसलिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि प्रवासी कामगारों को प्रेरित किया जा सके. कोविड के दौरान पलामू में 53 हजार प्रवासी कामगारों की पहचान की गई थी, जो बाहर से अपने घर लौटे थे.

नगर आयुक्त सह स्वीप सेल प्रभारी जावेद हुसैन (ईटीवी भारत)

युवा मतदाताओं को भेजे जाएंगे पोस्टकार्ड

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन विभाग मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. पूरे पलामू में 18 से 19 वर्ष के बीच के 83357 मतदाता हैं. जो इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इस बार जिला प्रशासन युवा मतदाताओं को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र भेजकर मतदान करने की अपील करने जा रहा है.

"स्वीप कार्यक्रम के तहत कई योजनाएं तैयार की गई हैं, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके. प्रवासी मजदूरों और युवा मतदाताओं के लिए विशेष पहल की जा रही है. प्रवासियों के लिए काउंसलिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, वहीं युवा मतदाताओं को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र भेजे जाएंगे. उम्मीद है कि बंपर वोटिंग होगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा" - जावेद हुसैन, नगर आयुक्त सह स्वीप सेल प्रभारी

कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष अभियान

लोकसभा चुनाव के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहां के लिए जिला प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है. स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान शुरू किया गया है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत कई कर्मियों को लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू में 146 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीआरपीएफ का स्वागत! विधानसभा चुनाव में तैनाती के लिए पलामू पहुंची सीआरपीएफ की कंपनियां

आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस चेकिंग, पूर्वी सिंहभूम जिला की सीमा छावनी में तब्दील

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई लेवल बैठक, गड़बड़ी होने पर नपेंगे पुलिस अधिकारी

पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है. दिवाली और छठ में प्रवासी कामगारों के लौटने से उम्मीद है कि इस बार बंपर वोटिंग होगी. विधानसभा चुनाव में प्रवासी कामगारों के मतदान को लेकर पलामू जिला प्रशासन भी काफी गंभीर है. प्रवासी कामगारों के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

पलामू के सभी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर काउंसलिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि प्रवासी कामगारों को प्रेरित किया जा सके. कोविड के दौरान पलामू में 53 हजार प्रवासी कामगारों की पहचान की गई थी, जो बाहर से अपने घर लौटे थे.

नगर आयुक्त सह स्वीप सेल प्रभारी जावेद हुसैन (ईटीवी भारत)

युवा मतदाताओं को भेजे जाएंगे पोस्टकार्ड

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन विभाग मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. पूरे पलामू में 18 से 19 वर्ष के बीच के 83357 मतदाता हैं. जो इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इस बार जिला प्रशासन युवा मतदाताओं को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र भेजकर मतदान करने की अपील करने जा रहा है.

"स्वीप कार्यक्रम के तहत कई योजनाएं तैयार की गई हैं, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके. प्रवासी मजदूरों और युवा मतदाताओं के लिए विशेष पहल की जा रही है. प्रवासियों के लिए काउंसलिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, वहीं युवा मतदाताओं को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र भेजे जाएंगे. उम्मीद है कि बंपर वोटिंग होगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा" - जावेद हुसैन, नगर आयुक्त सह स्वीप सेल प्रभारी

कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष अभियान

लोकसभा चुनाव के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, वहां के लिए जिला प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है. स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान शुरू किया गया है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं समेत कई कर्मियों को लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू में 146 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीआरपीएफ का स्वागत! विधानसभा चुनाव में तैनाती के लिए पलामू पहुंची सीआरपीएफ की कंपनियां

आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस चेकिंग, पूर्वी सिंहभूम जिला की सीमा छावनी में तब्दील

चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई लेवल बैठक, गड़बड़ी होने पर नपेंगे पुलिस अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.