ETV Bharat / state

कानपुर में पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियां जोरों पर, जानें क्यों बनाये जा रहे हैं 37 स्पेशल बॉक्स - PM Modi roadshow in kanpur - PM MODI ROADSHOW IN KANPUR

पीएम मोदी के कानपुर रोड शो के लिए भाजपा ने कुल 37 ऐसे बॉक्स बनाएंगे, जहां लोगों को खड़े होने का मौका मिलेगा. इन बॉक्स में समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, व्यापारी, महिलाओं का समूह समेत अन्य लोग शामिल होंगे.

PM Modi
पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 9:20 PM IST

कानपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए 4 मई को कानपुर में पहली बार पीएम मोदी का रोड शो होगा. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और 1.2 किलोमीटर रूट वाले रोड शो में कुल 37 ऐसे बॉक्स बनेंगे, जहां लोगों को खड़े होने का मौका मिलेगा. इन बॉक्स में समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, व्यापारी, महिलाओं का समूह समेत अन्य लोग शामिल होंगे.

जानकारी देते बीजेपी नेता प्रकाश पाल


इस रोड शो का जिम्मा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को सौंपा गया है. वहीं, उनके साथ चार जिलाध्यक्षों को भी जिम्मेदारी दी गई है. रोड शो को लेकर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि 22 गलियों से कानपुर व अन्य आसपास के जिलों से रोड शो में आने वालों को पीएम मोदी को करीब से देखने का मौका मिल सकेगा, जबकि पीएम भी आमजन से सीधे जुड़ेंगे. भाजपा ने रोड शो को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं. चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट के अलावा निराला नगर मैदान में भी पीएम मोदी को उतारा जा सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला तीन मई की शाम को होगा.

पूरे रूट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के सभी ठोस प्रबंध किए जाएंगे. ऐसी सुरक्षा होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. पूरे रूट की वीडियोग्राफी की जाएगी. 3000 पुलिसकर्मी पूरे रूट पर होंगे. उनके अलावा कमांडो को भी तैनात किये जाएंगे. गुमटी, गुरुद्वारा रोड चौराहे पर सभी मकानों और उनमें रहने वालों का सत्यापन कराया जा रहा है. सभी लोगों की पूरी जानकारी फजलगंज थाना में दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 4 मई को पहली बार कानपुर में करेंगे रोड शो, 4 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने की करेंगे कोशिश - PM MODI IN KANPUR

ये भी पढ़ें: कानपुर में भाजपा प्रत्याशी को लेकर विवाद शुरू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - Lok Sabha Election 2024

कानपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए 4 मई को कानपुर में पहली बार पीएम मोदी का रोड शो होगा. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और 1.2 किलोमीटर रूट वाले रोड शो में कुल 37 ऐसे बॉक्स बनेंगे, जहां लोगों को खड़े होने का मौका मिलेगा. इन बॉक्स में समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य, व्यापारी, महिलाओं का समूह समेत अन्य लोग शामिल होंगे.

जानकारी देते बीजेपी नेता प्रकाश पाल


इस रोड शो का जिम्मा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को सौंपा गया है. वहीं, उनके साथ चार जिलाध्यक्षों को भी जिम्मेदारी दी गई है. रोड शो को लेकर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि 22 गलियों से कानपुर व अन्य आसपास के जिलों से रोड शो में आने वालों को पीएम मोदी को करीब से देखने का मौका मिल सकेगा, जबकि पीएम भी आमजन से सीधे जुड़ेंगे. भाजपा ने रोड शो को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं. चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट के अलावा निराला नगर मैदान में भी पीएम मोदी को उतारा जा सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला तीन मई की शाम को होगा.

पूरे रूट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के सभी ठोस प्रबंध किए जाएंगे. ऐसी सुरक्षा होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. पूरे रूट की वीडियोग्राफी की जाएगी. 3000 पुलिसकर्मी पूरे रूट पर होंगे. उनके अलावा कमांडो को भी तैनात किये जाएंगे. गुमटी, गुरुद्वारा रोड चौराहे पर सभी मकानों और उनमें रहने वालों का सत्यापन कराया जा रहा है. सभी लोगों की पूरी जानकारी फजलगंज थाना में दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 4 मई को पहली बार कानपुर में करेंगे रोड शो, 4 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने की करेंगे कोशिश - PM MODI IN KANPUR

ये भी पढ़ें: कानपुर में भाजपा प्रत्याशी को लेकर विवाद शुरू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.