कुचामनसिटी.नागौर संसदीय सीट के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा. इस क्षेत्र में 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए नागौर जिले में कुल 2551 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें 41 सहायक बूथ बनाए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागौर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. इसके लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की जा चुकी है.उन्होंने बताया कि जिले के कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. नागौर लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत कुल मतदाताओं में से विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 2 लाख 68 हजार 681, डीडवाना में 2 लाख 66 हजार 159, जायल में 2 लाख 63 हजार 525, नागौर में 2 लाख 73 हजार 003, खींवसर में 2 लाख 84 हजार 74, मकराना में 2 लाख 71 हजार 425, परबतसर में 2 लाख 50 हजार 240 तथा नावां में 2 लाख 69 हजार 618 मतदाता शामिल हैं.
पढ़ें: नामांकन के बहाने जोधपुर में दिखेगा बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सीएम भजनलाल संभालेंगे मोर्चा
दिव्यांग मतदाता : लोकसभा क्षेत्र में 23 हजार 428 दिव्यांग मतदाता है. इनमें से विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 3474, डीडवाना में 2554, जायल में 2993, नागौर में 3021, खींवसर में 2863, मकराना में 3155, परबतसर में 3162 तथा नावां में 2386 दिव्यांग मतदाता हैं.
घर बैठे उठा सकते हैं सुविधाओं का लाभ: जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भूमिका तय करने के लिए चुनाव आयोग नई तकनीक का सहारा ले रहा है. मतदान बढ़ाने के लिए विभिन्न एप का संचालन किया जा रहा है. सी विजिल एप निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्ल्घंन की रिपोर्ट करने के लिए नागरिकों के लिए एक मोबाइल एप है. यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी प्रकार से हो रहा है, तो किसी भी नागरिक द्वारा इस एप के माध्यम से प्रशासन को सूचना दी जा सकती है. सी विजिल एप में वीडियो औरऑडियो की सुविधा भी है। इसमें शिकायत के बाद 100 मिनट के अंदर निवारण होगा.
यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने सीएम पर कसा तंज, कहा-वे भाजपा नेताओं के लिए भोजन की व्यवस्था करते थे, अचानक सीएम बना दिया
केवाईसी एप : इस एप के माध्यम से मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है. उम्मीदवार कितना पढ़ा हुआ है या फिर उसके पास प्रोपर्टी कितनी और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता की पालना के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. यदि कोई आचार संहिता की पालना नहीं करता है तथा चुनाव के विरुद्ध काम करता है उस पर कार्रवाई की जाएगी.