ETV Bharat / state

31 जनवरी को गिरिडीह पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन, अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र का करेंगे वितरण - गिरिडीह में सीएम हेमंत सोरेन

Giridih visit of CM Hemant Soren. सीएम हेमंत सोरेन के गिरिडीह दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. 31 जनवरी को सीएम अबुआ आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर डीसी की अध्यक्षता में मीटिंग की गयी.

Preparations for CM Hemant Soren visit to Giridih
सीएम हेमंत सोरेन के गिरिडीह दौरे को लेकर तैयारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 8:43 AM IST

गिरिडीहः अबुआ आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिले इसे लेकर सरकार गंभीर दिख रही है. जहां लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई है. वहीं अब स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह आ रहे हैं.

अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम तय हुआ है. कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को मुख्यमंत्री गिरिडीह पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है. गिरिडीह समाहरणालय सभागार में एसपी दीपक कुमार शर्मा की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया.

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इस समिति में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही सभी पदाधिकारी आपसे समन्वय के साथ कार्य करेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए. सभी को बताया गया कि सुरक्षा अभी से बढ़ा दी जानी है.

इन समिति का हुआ गठनः सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर आठ समितियां बनायी गई हैं. इनमें परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल/स्वागत समिति, लाभुख प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क एवं आईटी समिति शामिल है. इस बैठक में डीडीसी, प्रशिक्षु आईएएस, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी, उप नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीओ-बीडीओ, इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद रहे.

गिरिडीहः अबुआ आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिले इसे लेकर सरकार गंभीर दिख रही है. जहां लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई है. वहीं अब स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह आ रहे हैं.

अबुआ आवास योजना का शुभारंभ एवं स्वीकृति पत्र वितरण करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम तय हुआ है. कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को मुख्यमंत्री गिरिडीह पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है. गिरिडीह समाहरणालय सभागार में एसपी दीपक कुमार शर्मा की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया.

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने इस समिति में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही सभी पदाधिकारी आपसे समन्वय के साथ कार्य करेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए. सभी को बताया गया कि सुरक्षा अभी से बढ़ा दी जानी है.

इन समिति का हुआ गठनः सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर आठ समितियां बनायी गई हैं. इनमें परिसदन भवन प्रबंधन समिति, भोजन प्रबंधन समिति, प्रोटोकॉल/स्वागत समिति, लाभुख प्रबंधन समिति, सभा मैदान प्रबंधन समिति, ट्रैफिक एवं रूट प्रबंधन समिति, जनसंपर्क एवं आईटी समिति शामिल है. इस बैठक में डीडीसी, प्रशिक्षु आईएएस, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी, उप नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीओ-बीडीओ, इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Republic Day 2024: दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- युवा शक्ति करे झारखंड का नवनिर्माण

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा पत्र, नौवें समन का दिया जवाब

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में गणतंत्र दिवस की धूम, कृषि मंत्री ने फहराया तिरंगा, कहा - जनता के साथ है हेमंत सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.