रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन रायपुर दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ में संगठन और पार्टी को मजबूत करने को लेकर कई रणनीति और योजनाओं पर चर्चा होनी है. इसी के तहत रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारी की बैठक हो रही है. छत्तीसगढ़ में पार्टी की चल रही गतिविधि और आगामी तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन प्रदेश, अध्यक्ष किरण देव सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हो रही है.
रायपुर दक्षिण पर भी होगा मंथन : आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में बीजेपी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर भी तैयारी में लगी हुई है. 7 महीने का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद पार्टी की विकास योजनाओं की रफ्तार कैसी है. पार्टी इसे लेकर लोगों के बीच कैसे जाए इन तमाम मुद्दों पर पार्टी पदाधिकारी की बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
7 महीने के कामकाज पर चर्चा : आपको बता दें कि 7 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद कांग्रेस लगातार छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कानून व्यवस्था रोजगार और विकास के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेर रखा है. विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा घेराव के माध्यम से सरकार को घेरने की अपनी मंशा को साफ कर दिया था. उसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी बीजेपी को छत्तीसगढ़ के विकास के नाम पर घेर रही है. प्रदेश प्रभारी की बैठक में इन तमाम विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही सरकार की विकास योजनाओं को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए इसकी रणनीति भी बनाई जाएगी. छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाएं जनता तक पहुंच रहीं हैं कि नहीं इस विषय को लेकर के भी कार्य योजना बनाने की रणनीति इस बैठक में तय होने की संभावना है.
कौन-कौन बैठक में है मौजूद : प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन,प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, लता उसेंडी,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ,विधायक विक्रम उसेंडी,पुन्नुलाल मोहिले,गौरीशंकर अग्रवाल, महामंत्री संजय श्रीवास्तव,रामू रोहरा, भरत वर्मा,रामजी भारती इस बैठक में मौजूद हैं.
बलरामपुर में बांध का रिसाव रोकने नहीं मिला मजदूर तो अधिकारियों ने उठाया फावड़ा कुदाल
गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी
लेमरू और सतरेंगा में धरती पर उतरा स्वर्ग, देवपहरी के झरने को देखकर दिल हो गया बाग बाग