खगड़िया: जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला बिहार के खगड़िया में प्रवेश करने वाला है. जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के होने वाले रोड शो को लेकर राजद कार्यकर्ता और समर्थक काफी उत्साहित हैं. तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर सुबह से ही लोग NH31 पर पहुंच गए हैं.
बैनर-पोस्टर से पटा पूरा शहर: खगड़िया में जन विश्वास यात्रा को लेकर पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है. एनएच 31 से लेकर राजद जिला कार्यालय तक को सजाया गया है. इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने बताया कि मुंगेर से होते हुए तेजस्वी यादव खगड़िया पहूंचेंगे, जिसके बाद वह कई जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव को देखने और सुनने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे हैं.
"बिहार के भविष्य, हमारे नेता तेजस्वी यादव का आगमन खगड़िया की पावन धरती पर 11 बजे होने जा रहा है. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. यहां के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित हैं. सभी लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके आने के बाद भव्य रोड शो किया जाएगा."- मनोहर यादव, राजद जिलाध्यक्ष
बिहार भ्रमण कररहे तेजस्वीः दरअसल नीतीश कुमार के एनडीए में आने और सरकार बनाने के बाद तेजस्वी यादव नेता विरोधी दल हो गए हैं. अब 17 महीने नीतीश कुमार के साथ सरकार में रह कर किए गाए कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं और उन उपलब्धियां को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं. इसी को लेकर वे पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से मिल कर नौकरी, रोजगार सहित अन्य कामों की चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढे़ंः तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को सम्राट चौधरी ने बताया 'लूट यात्रा', PK ने पूछा- 'किस विश्वास की बात कर रहे हैं'