ETV Bharat / state

10 मार्च को मूल निवास स्वाभिमान महारैली में गरजेंगे आंदोलनकारी, अपने हक की उठाएंगे आवाज - मूल निवास स्वाभिमान महारैली

Mool nivas swabhiman maha rally श्रीनगर में 10 मार्च को मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली जाएगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने लोगों से दलगत राजनीति से हटकर अपने अधिकार के लिए लड़ने का आवाहन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:32 PM IST

10 मार्च को मूल निवास स्वाभिमान महारैली में गरजेंगे आंदोलनकारी

श्रीनगर: मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने 10 मार्च (रविवार) को होने जा रही मूल निवास स्वाभिमान महारैली की तैयारी पूरी कर ली है. मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि 10 मार्च को सुबह 10 बजे सभी लोग रामलीला मैदान में एकत्रित होंगे. यहां पर जनसभा के बाद गोला बाजार तक रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हरेक मूल निवासी की है. आज हमारी नौकरियां हमसे छीनी जा रही हैं. जमीन और सभी तरह के आर्थिक संसाधनों पर बाहर के लोगों का कब्जा हो रहा है.

मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने से हमारे मूल निवासी छात्रों को दाखिला मिलना मुश्किल हो गया है. प्रोफेसर तक मूल निवासी नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि यहां के छात्रों को एडमिशन के लिए वैटेज मिलना चाहिए और नियुक्तियों के लिए मूल निवासियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में 80 प्रतिशत रोजगार मूल निवासियों को मिलना चाहिए और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से लेकर हर तरह के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में नौकरी पर पहला अधिकार मूल निवासी का ही होना चाहिए.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि मूल निवास की व्यवस्था होती तो अंकिता की हत्या नहीं होतीट. आज प्रदेश में आपराधिक किस्म के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे उत्तराखंड की शांत वादियों में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. अंकिता भंडारी की लड़ाई लड़ रहे आशुतोष नेगी को साजिशन झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, ताकि अंकिता की न्यायिक लड़ाई को कमजोर किया जा सके.

गढ़वाल विवि के छात्र संगठन से छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, एनएसयूआई से छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा ने कहा कि आज मलिन बस्तियों को सरकार जमीन का मालिकाना हक दे रही है और मूल निवासियों की दुकानें-मकान तोड़ी जा रही हैं. मूल निवासियों के सभी तरह के संसाधनों पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि भविष्य में मूल निवासी विधायक तक नहीं बन पायेंगे. यह आंदोलन दलगत राजनीति से ऊपर है. इसमें सभी को भागीदारी निभानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

10 मार्च को मूल निवास स्वाभिमान महारैली में गरजेंगे आंदोलनकारी

श्रीनगर: मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने 10 मार्च (रविवार) को होने जा रही मूल निवास स्वाभिमान महारैली की तैयारी पूरी कर ली है. मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि 10 मार्च को सुबह 10 बजे सभी लोग रामलीला मैदान में एकत्रित होंगे. यहां पर जनसभा के बाद गोला बाजार तक रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हरेक मूल निवासी की है. आज हमारी नौकरियां हमसे छीनी जा रही हैं. जमीन और सभी तरह के आर्थिक संसाधनों पर बाहर के लोगों का कब्जा हो रहा है.

मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने से हमारे मूल निवासी छात्रों को दाखिला मिलना मुश्किल हो गया है. प्रोफेसर तक मूल निवासी नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि यहां के छात्रों को एडमिशन के लिए वैटेज मिलना चाहिए और नियुक्तियों के लिए मूल निवासियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में 80 प्रतिशत रोजगार मूल निवासियों को मिलना चाहिए और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से लेकर हर तरह के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में नौकरी पर पहला अधिकार मूल निवासी का ही होना चाहिए.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि मूल निवास की व्यवस्था होती तो अंकिता की हत्या नहीं होतीट. आज प्रदेश में आपराधिक किस्म के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे उत्तराखंड की शांत वादियों में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. अंकिता भंडारी की लड़ाई लड़ रहे आशुतोष नेगी को साजिशन झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, ताकि अंकिता की न्यायिक लड़ाई को कमजोर किया जा सके.

गढ़वाल विवि के छात्र संगठन से छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, एनएसयूआई से छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा ने कहा कि आज मलिन बस्तियों को सरकार जमीन का मालिकाना हक दे रही है और मूल निवासियों की दुकानें-मकान तोड़ी जा रही हैं. मूल निवासियों के सभी तरह के संसाधनों पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि भविष्य में मूल निवासी विधायक तक नहीं बन पायेंगे. यह आंदोलन दलगत राजनीति से ऊपर है. इसमें सभी को भागीदारी निभानी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 9, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.