ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खूंटी दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को सीएम देंगे सौगात - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

CM Hemant Soren visit of Khunti. खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम हेमंत सोरेन भगवान बिरसा मुंडा की धरती से अबुआ आवास योजना के लाभुकों को सौगात देने वाले हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-January-2024/jh-khu-2-cm-avb-jh10032_22012024181530_2201f_1705927530_348.jpg
CM Hemant Soren Visit Of Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 8:15 PM IST

खूंटीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जनवरी मंगलवार को तोरपा पहुंचेंगे. पहले सीएम का कार्यक्रम 20 जनवरी को तय था, लेकिन कुछ कारणों से कार्यक्रम स्थगित हो गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जनवरी 2024 को तोरपा से राज्यभर के अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री की सभा तोरपा के एनएचपीसी मैदान में होगी. इसे लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिसमें 20 से 25 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल के नजदीक हेलीपैड का भी निर्माण कराया गया है.

डीसी ने तोरपा के एनएचपीसी मैदान का लिया जायजाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीसी लोकेश मिश्रा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल तोरपा के एनएचपीसी मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करें. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का किया जाएगा वितरणः तोरपा के एनएचपीसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा. साथ ही योजना के तहत खूंटी और सिमडेगा जिले के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी. कार्यक्रम में खूंटी और सिमडेगा जिले के हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित होंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देशः डीसी लोकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया. साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के लिए एसडीपीओ को अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया.

खूंटीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जनवरी मंगलवार को तोरपा पहुंचेंगे. पहले सीएम का कार्यक्रम 20 जनवरी को तय था, लेकिन कुछ कारणों से कार्यक्रम स्थगित हो गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जनवरी 2024 को तोरपा से राज्यभर के अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री की सभा तोरपा के एनएचपीसी मैदान में होगी. इसे लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिसमें 20 से 25 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल के नजदीक हेलीपैड का भी निर्माण कराया गया है.

डीसी ने तोरपा के एनएचपीसी मैदान का लिया जायजाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीसी लोकेश मिश्रा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल तोरपा के एनएचपीसी मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करें. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का किया जाएगा वितरणः तोरपा के एनएचपीसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा. साथ ही योजना के तहत खूंटी और सिमडेगा जिले के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी. कार्यक्रम में खूंटी और सिमडेगा जिले के हजारों की संख्या में लाभुक उपस्थित होंगे.

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देशः डीसी लोकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया. साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के लिए एसडीपीओ को अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-

अबुआ आवास योजना के एक लाख से ज्यादा आवेदन रद्द, 15 से 20 हजार आवेदन के सही पाए जाने की उम्मीद, 23 जनवरी से लोगों को मिलने लगेगी राशि

अबुआ आवास योजना के तहत मिले 30 लाख से अधिक आवेदन, सरकार के लिए आवास देना बनी चुनौती

झारखंड अबुआ आवास की जबरदस्त मांग, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोग दे रहे आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.